पाकिस्तान ना घर का रहा ना घाट, ICC ने छीन ली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, अब भारत के इन शहरों में होंगे टूर्नामेंट के सभी मैच

टीम इंडिया को फरवरी में पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान बोर्ड को आईसीसी ने झटका देने की रणनीति बना ली है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पाकिस्तान ना घर का रहा ना घाट, ICC छीन ली Champions Trophy की मेजबानी, अब भारत के इन शहरों में होंगे टूर्नामेंट के सभी मुकाबले

पाकिस्तान ना घर का रहा ना घाट, ICC छीन ली Champions Trophy की मेजबानी, अब भारत के इन शहरों में होंगे टूर्नामेंट के सभी मुकाबले

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तैयारियां भी जोरो शोरो से शुरु कर दी है. लेकिन, भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान में खेलने को राजी नहीं है. लेकिन, पाक बोर्ड चाहता है कि इंडिया अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर ही खेले. 

इस मामले को लेकर PCB और BCCI आमने-सामने है. इस कहानी में अब नया मोड़ देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान के हाथों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी जा सकती है. जबकि को इस आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करने का अवसर मिल सकता है. 

Champions Trophy 2025 में भारत कर सकता है मेजबानी!

ICC Champions Trophy में भारत कर सकता है मेजबानी!

टीम इंडिया फरवरी में पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में जाएगी या नहीं. इस बात को लेकर दोनों देशों में तकरार जारी है. इसका फैसला वक्त करेगा कि बीसीसीआई कंडीशन के हिसाब से क्या फैसला लेता है. लेकिन, खबर यह कि अगर पाकिस्तान अपनी जीद पर अड़ा रहता है तो उसे ये गलती बड़ी भारी पड़ सकती है. 

क्योंकि, PCB ने भारत को पाकिस्तान में बुलाने के लिए ऐड़ी चोटी का दमखम लगा लिया है. लेकिन, टीम इंडिया पाकिस्तान उड़ान नहीं भरेगी. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेता है तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को मिल सकती है.  

पाकिस्तान के पास बचे हैं सिर्फ ये 3 रास्ते

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मेजबानी करना चाहता है तो उसे भारत के सामने झुकना पकड़ सकता है अन्यथा PCB के हाथ से मेजबानी जा सकती है. यह ICC टूर्नामेंट पाकिस्तान से शिफ्ट होकर भारत में आयोजित किया जा सकता है. आइए 3 कारणों से समझते हैं कि पाकिस्तान इन 3 बिन्दुओं पर समझौता नहीं करता है तो मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है.

1. भारत को पाकिस्तान बुलाने पर अड़ जाना 

  • पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी मिली है. उनकी कोशिश है कि भारत को पाकिस्तान में बुलाया जाए और सभी मैच यहीं खेले जाए. अगर, PCB इस बात पर अड़ जाता है और भारत अपनी सभी मुकाबले वहां खेले तो पाकिस्तान गुस्से में अपना नमा टूर्नामेंट से वापस ले सकता है ऐसे में भारत के होस्त करने के चांस बन जाएंगे.

2.  पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडर को ठुकरा दें

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पूरी कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान का दौरा ना करे. ऐसे में बीसीसीआई बीच का रास्ता निकालने के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग कर दें. जिसके लिए पाकिस्तान पहले से मना कर रहा है. अगर, इस मामले पर ICC भारत को न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलने की इजाजत दें देता है तो पाकिस्तान मेहजबानी से अपने हाथ पीछे खींच लेगा और भारत के फिर होस्ट करने के चांस बन जाएंगे.

3  बॉडकास्टर भारत को चुन सकते हैं फ्रंट रनर

  • अगर ऊपर दिए गए दोनों बिंदुओं पर बात नहीं बनती है तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को किसी श्रीलंका या यूएई जैसे देश में कराया जा सकता है. लेकिन, आईसीसी चाहेगा कि इस बड़े इवेंट में छप्पर फाड़कर कमाई की जाए. जिसके शेयरकर्ताओं का नहीं बल्कि बॉडकास्टर और टीमों का बड़ा फायदा हो. ऐसे में भारत से अच्छा कौन सा देश हो सकता है. यहां तो क्रिकेट को त्योगार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी भारत में आयोजित किए जाने पर बॉडकास्टर की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.  

यह भी पढ़े: जय शाह ने कर दिया घोषित, वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान, ऋषभ पंत को सौंपी उपकप्तानी

IND vs PAK Champions trophy 2025 PCB bcci