जय शाह ने कर दिया घोषित, वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान, ऋषभ पंत को सौंपी उपकप्तानी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा 2027 में होने वाले विश्व कप से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते है। उनके बाद इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
2007 C

Rohit Sharma: भारत को साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में भारतीय टीम के वनडे कप्तान हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इस विश्व कप के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स अपनी नजरे गढ़ाए बैठे हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने एज फैक्टर और फिटनेस बड़ी समस्या है। ऐसे में उनका वर्ल्ड कप 2027 तक उपलब्ध होना मुश्किल है। जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के लिए टीम मैनेजमेंट को बेहतर विकल्प की तलाश करनी होगी। चलिए आपको बताते हैं कि विश्व कप 2027 के लिए जय शाह (Jay Shah) किन दो खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी दे सकते हैं।  

यह भी पढ़ेंः इस खिलाड़ी को माना जाता था दूसरा हार्दिक पांड्या, खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी हो सकता है वर्ल्ड कप 2027 का कप्तान

GILL

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अगले विश्व तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहने की तस्वीर अभी फिलहाल साफ नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि अभी इस पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर वह संन्यास लेते हैं तो Jay Shah टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) को आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

रोहित के बाद कप्तानी पद के लिए उनका नाम सबसे आगे रहेगा। जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दी जा सकती है। पंत को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की भी चर्चा है।

शुभमन गिल के वनडे आंकड़ों पर एक नजर 

भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल को फ्यूचर सुपरस्टार माना जाता है। उनके पास हर वो काबिलियत है जिसके दम पर वह भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकें। गिल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 47 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।

यहां देखे वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड 

शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान)), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ेंः केएल और श्रेयस से ज़्यादा इस घरेलू खिलाड़ी पर होगी सभी की नज़रे, मेगा ऑक्शन में छप्परफाड़ कर बरसेगा पैसा

team india jay shah bcci