टीम इंडिया (Team India) चार मैच की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर सीरीज में दबदबा बनाए रखा है। दो मैच अपने नाम कर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस दौरान बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 11277 रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी को बतौर बैटिंग कोच दक्षिण अफ्रीका भेजा है।
11277 रन बनाने वाले दिग्गज को बनाया बैटिंग कोच
टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का समापन होने वाला है। 15 नवंबर को चौथा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना चुकी है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए नए बल्लेबाजी कोच की घोषणा की थी। उन्होंने यह जिम्मेदारी 11277 रन बनाने वाले खिलाड़ी सितांशु कोटक को सौंपी। दरअसल, नियमित बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को आराम देने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं भेजा।
पहले भी बन चुका है बैटिंग कोच
अभिषेक नायर को 22 नवंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व करना है। ऐसे में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया। बता दें कि सितांशु कोटक पहले भी बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी वह टीम की बैटनग कोच थे।
इस दौरान भारत के हाथों सीरीज में 2-1 से जीत लगी थी। मालूम हो कि IND vs SA टी20 में हेड कोच के लिए वीवीएस लक्ष्मण को नियुक्त किया गया है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ अभ्यास के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को आस्ट्रेलिया भेजा गया है, जिसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं बन सके।
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
सितांशु कोटक के क्रिकेट किरीर की बात की जाए तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उनका फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट करियर शानदार रहा। इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली। प्रथम श्रेणी के 130 मुकाबलों में सितांशु कोटक ने 8061 रन बनाए हैं। जबकि 89 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 3083 रन दर्ज हैं। 9 टी20 मैच में वह 133 रन ही बना सके।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम घोषित, CSK-RCB-KKR-RR के 2-2 खिलाड़ियों को मौका
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों से 9 टेस्ट 12 ODI और 18 टी20 खेलेगा भारत