Gautam Gambhir पर गिरी गाज, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद BCCI ने किया ये बड़ा एक्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक हार के बाद न सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा बल्कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी सवालों के घेरे में हैं.

author-image
Nishant Kumar
New Update
 gautam gambhir  , india vs new zealand , ind  vs nz

Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक हार के बाद न सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा बल्कि कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में हैं. गंभीर ने में जो कुछ कहा, जो मांग उसे बीसीसीआई ने मान लिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गंभीर की मांग को स्वीकार करने के लिए अपनी नीति में कई बार संशोधन किया. लेकिन कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया के खराब  प्रदर्शन  के  बीसीसीआई भी नींद से जाग गया है और माना जा रहा है कि  गंभीर से पूछताछ की तैयारी है.

बीसीसीआई करेगा Gautam Gambhir से पूछताछ  

 gautam gambhir  , india vs new zealand , ind  vs nz

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)जुलाई में ही भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं. बोर्ड ने गंभीर को कोच बनाकर अपना पसंदीदा सपोर्ट स्टाफ दिया है. सपोर्ट स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर   गंभीर से पहले मोर्न मोर्कल से लेकर रेयान टेन डौशेट तक के साथ काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोच गंभीर के कहने पर ही मुंबई में रैंक टर्नर पिच बनाई गई थी. रैंक टर्नर की पिच की मांग बोर्ड की नीति के विरुद्ध थी. भारत ने इस साल खेल की पिच पर इंग्लैंड को हराया. स्पिन की मदद वाली पिच की मांग समझ से परे थी.

आगे की योजना के बारे गंभीर किए जा सकते सवाल  gautam gambhir  , india vs new zealand , ind  vs nz

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)से इस बारे में पूछताछ कर सकती है. आला आधिकारिक  उनसे पूछ सकते  है कि वे टीम के लिए क्या योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिन ट्रैक की मांग तब की गई जब बेंगलुरु को स्विंग कराने वाली पिच पर भारत को हार का सामना करना पड़ा.

गंभीर चयन समिति की बैठक में शामिल थे

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि बीसीसीआई ने गंभीर (Gautam Gambhir) की सभी मांगें मान ली हैं.  बोर्ड की नीति है कि एनसीए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले कोचों को पदोन्नति दी जाएगी. लेकिन गंभीर के अनुरोध पर इस पर गौर किया गया ताकि उन्हें अपना पसंदीदा कोचिंग स्टाफ मिल सके. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन करने वाली चयन समिति का हिस्सा बनने का मौका दिया गया. बोर्ड अपने फैसलों की समीक्षा भी कर सकता है और गंभीर से रोड मैप भी मांग सकता है.

 

ये भी पढ़ें : CSK के खिलाड़ी ने दिया धोखा, IPL 2025 से पहले अचानक वापस लिया नाम, फैंस के बीच पसरा मातम

IND vs NZ INDIA VS NEW ZEALAND Gautam Gambhir