सरफराज खान पर्थ टेस्ट से पहले हुए चोटिल, कोहनी पर चोट ने होड कोच कोच गौतम गंभीर की बढ़ाई टेंशन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को स्क्वाड में चुना गया है. लेकिन पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद मुश्किल में....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sarfaraz Khan पर्थ टेस्ट से पहले हुए चोटिल, कोहनी पर चोट ने होड कोच कोच गौतम गंभीर की बढ़ाई टेंशन 

Sarfaraz Khan पर्थ टेस्ट से पहले हुए चोटिल, कोहनी पर चोट ने होड कोच कोच गौतम गंभीर की बढ़ाई टेंशन 

Sarfaraz Khan: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आरंभ 22 नवंबर से होने जा रहा है. उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहा है. नेट सत्र में विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन, पहले टेस्ट से पहले निराश कर देने वााली निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चोटिल हो गए हैं. उनकी इस इंजरी ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. 

प्रैक्टिस सेशन में Sarfaraz Khan हुए चोटिल 

प्रैक्टिस सेशन में Sarfaraz Khan हुए चोटिल 

ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के भारत ने अपनी तैयारिया शुरु कर दी है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ हैं. जिसमें भारतीय खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. गौतम गंभीर खिलाड़ी पर करीब से नजर बनाए हुए हैं, वह किसी भी खिलीड़ी की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं  सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के गुरुवार 14 नवंबर को टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोहनी में चोट लग जाती है.  26 वर्षीय सरफराज WACA स्टेडियम में असहज महसूस कर रहे थे.

कोहनी में चोट लगने के 'गंभीर इंजरी' से बचे सरफराज

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) कोहनी में चोट लगने के बाद थोड़ी देर दर्द में नजर आए.जिसके बाद फिजियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. हालांकि उन्होंने दर्द की शिकायत थी, लेकिन उन्होंने बीच में ही सत्र छोड़ दिया. हालांकि, सरफराज बाद में ठीक नजर आए. जिसके बाद भारत ने जरूर राहत की सांस ली होगी. उनकी इंजरी ने एक पल के हेड कोच गौतम गंभी की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं सरफराज का बल्ला

भारत में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंनेबेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 151 रन बनाए थे, लेकिन, उसके बाद 3 पारियों में फ्लॉप साबित हुए थे. बता दें कि दूसरे और तीसरे टेस्ट में उन्होंने 11, 9, 0 और 1 रन ही बना सकें. मगर विदेश दौरे पर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज की कोशिश होगी कि BGT में बड़ी पारियां खेली जाए. 

यह भी पढ़े: W,W,W,W,W,W,W... रणजी में Rohit Sharma के छोटे भाई ने मचाया हाहाकार, एक इनिंग में 49 रन देकर झटके 10 विकेट, तोड़े सारे रिकॉर्ड
 

ind vs aus Sarfaraz Khan Border-Gavaskar trophy