W,W,W,W,W,W,W... रणजी में Rohit Sharma के छोटे भाई ने मचाया हाहाकार, एक इनिंग में 49 रन देकर झटके 10 विकेट, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Published - 15 Nov 2024, 07:59 AM

रणजी में Rohit Sharma के छोटे भाई ने मचाया हाहाकार, एक इनिंग में 49 रन देकर झटके 10 विकेट, तोड़े सार...
रणजी में Rohit Sharma के छोटे भाई ने मचाया हाहाकार, एक इनिंग में 49 रन देकर झटके 10 विकेट, तोड़े सारे रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. हालांकि, वह शुरुआत कुछ मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मगर, बाकी बचे मुकाबले में रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिल सकता है. लेकिन, उससे पहले उनके छोटे भाई ने रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा दिया हैं. एक पारी में 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है. इसी के साथ अनोखी लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Rohit Sharma के छोटे भाई ने रणजी में झटके 10 विकेट

Rohit Sharma के छोटे भाई ने रणजी में झटके 10 विकेट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा दिखाएंगे. लेकिन उससे पहले उनके भाई ने रणजी ट्रॉफी में बड़ा करिश्मा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जी हां, आईपीएल में मुंबई के लिए रोहित शर्मा के साथ खेल चुके उनके छोटे भाई जैसे अंशुल कंबोज (Anshul Kamoj) का रणजी टॉफी में केरला के खिलाफ खतरनाक प्रदर्शन देखने को मिला. अंशुल कंबोज ने 30 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 49 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए.

Anshul Kamboj एक पारी में 10 विकेट लेते ही खास सूची में हुए शामिल

अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) की शानदार गेंदबाजी के दम पर केरला की टीम पहली पारी में 291 रनों पर ही ढेर हो गई. उन्होंने अकेले अपने दम पर पूरी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसी के साथ अंशुल कंबोज 1 पारी में 10 विकेट लेते ही खास सूची में शामिल हो गए हैं.

बता दें कि उनका नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जु़ड़ गया है. वह ऐसा करने वाले छठें गेंदबाज भी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा 5 खिलाड़ी कर चुके हैं. जिसमें अनिल कुंबले का भी नाम शामिल है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट 1 पारी में 10 विकेट लेने वालों की सूची

  • 10/20 - प्रेमांशु चटर्जी (1957)
  • 10/46 - देबासीस मोहंती (2001)
  • 10/49-अंशुल काम्बोज* (2024)
  • 10/74 - अनिल कुंबले (1999) - टेस्ट
  • 10/78 - प्रदीप सुंदरम (1985)
  • 10/78 - सुभाष गुप्ते (1954)

पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए किया था डेब्यू

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलने वाले अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने साल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था.अंशुल कंबोज को आईपीएल 2024 नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और 2 विकेट अपने खाते में जोड़े. इस बार मेगा ऑक्शन में अच्छी कीमत मिल सकती है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4,4.... ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे KL Rahul ने दिखाई गजब की क्लास, 188 रन की तूफानी पारी खेल बिगाड़ी गेंदबाजों की तबियत

Tagged:

Rohit Sharma Mumbai Indians Ranji trophy Anshul Kamboj ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.