KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का बल्ला पूरी तरह शांत रहा और वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.
लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर ने उन पर विश्वास जताया और ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल किया. पर्थ टेस्ट के आगाज होने से पहले वो जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच 188 रन की उनकी तूफानी पारी के चर्चे सुर्खियों में आ गए हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी इस कमाल की पारी पर....
KL Rahul का जमकर गरजा बल्ला
केएल राहुल (KL Rahul) एक प्रतिभा खिलाड़ियों में एक हैं. उनके पास गजब की टेक्निक है. मैदान पर चारों ओर शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है और मैच विनर बनकर सामने आए. खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की पारियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
वहीं उनकी घरेलू क्रिकेट की पारियां काफी सुर्खियों में रहती है. खासकर साल 2015 में खेली गई उनकी एक रणजी ट्रॉफी के फाइनल वाली इनिंग ने तो सभी का ध्यान खींच लिया था. इस मैच में केएल राहुल का बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 17 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.