IND vs NZ: स्मृति मंधाना के शतक ने बचाई टीम इंडिया की लाज, भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेटों से मात, यहां देखें स्कोरकार्ड

29 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (IND vs NZ) को रौंदकर तीन मैचों की वनडे सीरीज का शानदार समापन किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ

29 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (IND vs NZ) को रौंदकर तीन मैचों की वनडे सीरीज का शानदार समापन किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में हुई इस भिड़ंत में स्मृति मांधना ने तूफ़ानी पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई कीवी टीम 49.5 ओवर में 232 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 44.2 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। 

ताश के पत्तों की तरह बिखरी कीवी टीम 

IND vs NZ ब्रूक हैलिडे ने जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक 

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफ़ी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद जॉर्जिया प्लिमर ने 67 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। उनकी साथी बल्लेबाज सूज़ी बेट्स ने 4 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो दिया। इसके बाद से ही कीवी टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। लॉरेन डाउन 1 रन और कप्तान सोफी डिवाइन 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गई। 

IND vs NZ: ब्रूक हैलिडे ने जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक 

ताश के पत्तों की तरह बिखरी कीवी टीम 

36 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए ब्रूक हैलिडे मैदान पर आईं और अर्धशतक जड़ पारी को संभाला। इस दौरान उन्हें कई बल्लेबाजों का साथ मिला। इसाबेल गेज, हैन्ना रो और मैडी ग्रीन के साथ उनकी क्रमशः 64 रन, 47 रन और 44 रन की साझेदारी हुई। ब्रूक हैलिडे के अर्धशतक के बूते न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 232 रन बना लिए। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके। उनके हाथ तीन सफलताएं लगी, जबकि प्रिया मिश्रा ने दो विकेट निकाले। रेणुका सिंह और साइमा ठाकोर ने एक-एक विकेट ली। 

स्मृति मांधना के शतक ने बचाई भारत की लाज 

स्मृति मांधना के शतक ने बचाई भारत की लाज 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम ने स्मृति मांधना के शतक के दम पर 44.2 ओवर में ही 236 रन बना लिए। हैन्ना रो की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले स्मृति मांधना ने 122 गेंदों में 100 रन जड़ दिए थे। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 63 रनों पर नाबाद 59 रन बनाए। शेफाली वर्मा 12 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 22 रन बनाकर आउट हुई। स्मृति मंधाना की सेंचुरी ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज गंवाने से बचा लिया। दरअसल, दूसरे वनडे को जीतकर कीवी टीम ने सीरीज बराबर कर ली थी। 

यह भी पढ़ें: Bhuvneshwar Kumar को IPL 2025 ऑक्शन में टारगेट करेगी ये 3 फ्रेंचाइजी, लिस्ट में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल

यह भी पढ़ें: अफ्रीका दौरे पर Suryakumar Yadav की नाक कटाएगा उनका ही राइट हैंड, आंकड़े देख हो जाएगा यकीन

harmanpreet kaur IND vs NZ Shefali verma smriti madhana