भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें सोफी डिवाइन ने बल्ले और गेंद से खूब धमाल मचाया। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के बूते कीवी टीम ने 76 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 183 रनों पर ऑलआउट हो गई।
सूज़ी बेट्स-सोफी डिवाइन के बल्ले ने मचाया गदर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड महिला टीम 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। सूज़ी बेट्स और सोफी डिवाइन के अर्धशतक के दम पर टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 58 रन और 79 रन की पारी खेली।
सूज़ी बेट्स ने जॉर्जिया प्लिमर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। 15.3 ओवर में जॉर्जिया प्लिमर (41) का विकेट गिर जाने के बाद सोफी डिवाइन और मैडी ग्रीन (42) के बीच 82 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
राधा यादव के हाथ लगी चार विकेट
इसाबेला गेज़ ने 11 रन और जेस कर ने 12 रन का योगदान दिया। जबकि पांच खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके। राधा यादव ने चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव बनाया लेकिन सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने पारी को आगे बढ़ाया। दीप्ति शर्मा के हाथ दो विकेट लगी।
साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा ने एक-एक विकेट निकाला। राधा यादव ने सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, सोफी डिवाइन और लिया तहुहू को पवेलीयन वापिस भेजा।
राधा यादव की जुझारू पारी भी नहीं दिला सकी भारत को जीत
जवाबी कार्यवाही में भारतीय टीम की पारी 183 रन पर ही सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। राधा यादव ने 48 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें साइमा ठाकोर का भी साथ मिला। दोनों ने 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
लेकिन अन्य किसी भी खिलाड़ी के बीच बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकी, जिसके चलते भारत को शर्मनाक हार मुंह देखना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर 24 रन बनाक्रर आउट हुई, जबकि स्मृति मांधना खाता तक नहीं खोल पाई। न्यूजीलैंड के लिए लिया तहूहू और सोफी डिवाइन ने तीन-तीन विकेट झटकी, जबकि जेस कर और ईडन कार्सन ने 2-2 विकेट निकाली।