Babar Azam: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट( 2024-25) का ऐलान कर दिया गया. पीसीबी ने A,B,C,D के रूप में 4 कैटेगरी बनाई हैं. जिसमें उन्होंने कुल 25 खिलाड़ियों के सेंट्रल अनुंबध में शामिल किया है. इस अनुबंध में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीताने वाले खिलाड़ियों को प्रमोट किया गया है तो वहीं दूसरी ओर शाहीन अफरीदी समेत कई खिलाड़ियों डिमोशन हुआ है. इतना ही नहीं बाबर आजम (Babar Azam) की किस्मत चमकी है जबकि सीरीज जिताने वाले शान मसूद के साथ ही बोर्ड ने खेला कर दिया है. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में जगह मिली है ?
बाबर आजम पर PCB हुआ मेहरबान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को खराब बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था. पिछले 15 महीनों से उनके बल्ले कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन पर कोई असर नहीं पड़ा है. बोर्ड ने उन्हें पहले की तरह इस बार भी ग्रेड ए में शामिल किया. जबकि दूसरे खिलाड़ी के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ग्रेड ए में रखा गया है.
टेस्ट कप्तान शान मसूद को मिला बड़ा धोखा
बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को 3 साल के लंबे अर्से के बाद अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत मिली. लेकिन, PCB ने शान मसूद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए में शामिल नहीं किया गया है. फैंस का कहना है कि बाबर की कैटेगरी में डिजर्व करते हैं.
मगर, बोर्ड ने शान ग्रेड बी में जगह दी है. जबकि उनके अलावा नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी ग्रेड बी में रखा गया है. बता दें कि शाहीन अफरीदी को बड़ा झटका लगा है. उन्हें ए कैटेगरी से बी कैटेगरी में पहुंचा दिया है.
PCB ने फखर जमान समेत इन प्लेयर्स को दिखाया बाहर का रास्ता
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 4 खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट से बाहर किए जाने पर फखर जमान ने ट्वीट कर पीसीबी पर सवाल खड़े किए थे. हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें अनुबंध से बाहर कर दिया गया हो? वहीं उनके अलावा सफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद और इमाम उल हक को हटा दिया गया.
इन उबरते 11 युवा क्रिकेटर्स को भी मिली जगह
मिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान
PCB ने पाकिस्तान पुरुष टीम के इन 25 खिलाड़ियों को सेंट्रल अनुबंध में किया शामिल
ग्रेड ए में 2 खिलाड़ियों को मिली जगह: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
ग्रेड बी 3 खिलाड़ियों को मिली जगह: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद
ग्रेड सी 9 खिलाड़ियों को मिली जगह: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान
ग्रेड डी 11 खिलाड़ियों को मिली जगह: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान