Cheteshwar Pujara रेलवे के खिलाफ सस्ते में हुए आउट
रणजी ट्रॉफी 2024 में तमिलनाडु के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में उनके लिए शुरुआत बेहद खराब रही है. तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मैच में पुजारा का बल्ला नहीं चला. 36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा पहली पारी 16 और दूसरी पारी में 0 रन पर आउट हो गए. जबकि रेलवे के खिलाफ 2 रन पर ही उनकी पारी समाप्त हो गई. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद पुजारा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं.
पुजारा का ऑस्ट्रेलिया दौरे से कटा पत्ता
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टीम इंडिया से पत्ता पूरी तरह से कट चुका है. उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. पहले बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका नाम स्क्वाड से गायब रहा. वहीं अब जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उसमें भी पुजारा को बाहर कर दिया. जिसके बाद बीसीसीआई की मंशा जाहिर होती है कि वह भविष्य में टीम इंडिया किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं है. बता दें कि पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023, जून में खेला था.