गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनने के बाद पहली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज के बाद उनका कड़ा इम्तिहान ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होगा. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में गंभीर के लिए एक खिलाड़ी वरदान का रूप साबित हो सकता है.
उसने भले ही भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन नहीं बनाए हो. लेकिन, विदेश में उस खिलाड़ी का शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में गंभीर का करीबी माने वाला ये भारतीय खिलाड़ी कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ अकेला भारी पड़ सकता है.
Gautam Gambhir की शाख बचा सकता है ये फ्लॉप बल्लेबाज
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए विदेशी दौरे पर रवाना होना है. जहां 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. उस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी को स्क्वाड शामिल किया गया.
उस खिलाड़ी को लंबे समय से टीम से बाहर किए जाने की मांग की उठ रही है. खराब बल्लेबाजी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट भी बाहर कर दिया. हम यहां बात कर रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की. जिन पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोजा दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में लोकेश राहुल भारत की जीत में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं.
विदेश में केएल राहुल के बल्ले से निकलते हैं रन
केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 0 और 12 रन ही बना सके. लेकिन, विदेशों में देखा गया है कि तेज पिचों पर केएल राहुल के बल्ले से रन निकलते हैं. उन्होंने भारत से बाहर 2014-2024 से लेकर 33 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 59 पारियों में 1832 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ चुके हैं 1 शतक औ 6 अर्धशतक
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल क्यों शामिल किया गया है ? फैंस उनके सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि उनके आकंड़े इस टीम के खिलाफ अच्छे नहीं तो बुरे भी नहीं हैं. लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैच की 19 पारियों में करीब 35 के औसत से 668 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले. इस साल केएल राहुल से उम्मीद हैं वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की शाख बचाने में अहम किरदार अदा करेंगे.