IND vs NZ: वानखेड़े टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर
भारत की पुरूष टीम भारत में हैं. जहां भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम भी भारत में ही मौजूद है जो भारतीय महिला क्रिकेट के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.
लेकिन, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे से पहले बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट की माने तो न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर बाएं पैर की हड्डी में चोट के कारण भारत के खिलाफ शेष वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका को महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में हरा खिताब जीता है. जिसमें अमेलिया केर (Amelia Kerr) सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
New Zealand all-rounder Amelia Kerr has been ruled out of the remaining ODI series against India due to a tear in her left quadricep pic.twitter.com/RNIOKrSgSb
— CricTracker (@Cricketracker) October 27, 2024
भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को चटाई थी धूल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम (India Women vs New Zealand Women) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 24 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया. भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारत ने 44.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 168 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने इस मुकाबले को 59 रनों से जीत लिया, इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया.