Rohit Sharma के बाद टेस्ट क्रिकेट में ये 3 खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, 1 तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रुलाता है खून के आंसू

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया के पास 3 ऐसे खूंखार खिलाड़ी है जो भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान सकते हैं। इनमें से एक खिलाड़ी से तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी खौफ खाती है...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Team India captaincy

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल (KL Rahul) पर टीम से ड्रॉप होने की तलवार लटकी हुई थी। फैंस और आलोचकों के निशाने पर राहुल के साथ अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आ गए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले 2 टेस्ट मुकाबलों में ही टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।

इसका दबाव रोहित की बल्लेलबाजी पर भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में हर कोई यही कह रहा है कि टेस्ट की कप्तानी किसी और खिलाड़ी के हाथों में दे देनी जाहिए। आज हम आपको उन 3 खूंखार खिलाड़ियों के बारे में बताएं, जो रोहित के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। 

1. ऋषभ पंत

Pant

भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे इस टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम है। पंत को इस फॉर्मेट का बेताज बादशाह माना जाता है। कप्तान के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी का विकल्प हमेशा से ही क्रिकेट में सबसे बड़ा बदलाव लेकर आता है, क्योंकि एक विकेटकीपर गेम को सबसे बेहतर ढंग से समझता है।

इसके अलावा विदेशी धरती पर ऋषभ पंत के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में टेस्ट शतक लगाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद वह अगले कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार है। 

 2. जसप्रीत बुमराह

bumrah

भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम पर हमेशा से ही चर्चा होती रही है। बुमराह मौजूदा समय में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। 40 टेस्ट मैचों में 173 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान भी होंगे। ऐसे में ये कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद जसप्रीत बुमराह को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी जा सकती है। 

3.शुभमन गिल

Gill

टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) को भारतीय क्रिकेट का अगला विराट कोहली कहा जाता है। उनके पास भी वो सारे गुण है, जो उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बना सकते हैं। शुभमन गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। इस दौरान उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 28 टेस्ट मैचों में 1709 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस वजह से उठाया से बड़ा कदम

team india Rohit Sharma jasprit bumrah shubman gill