न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका (SAW vs NZW) को 32 रनों से रौंदकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के रोमांच का अंत किया। 20 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें लॉरा वुलफ़ार्ट ने पहले बल्लेबाजी के लिए कीवी टीम को न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 158 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पाई और 32 रन से हार झेली।
SAW vs NZW: न्यूजीलैंड ने मचाया धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड टीम ने सूजी बेटस (32), अमेलिया केर (43) और ब्रूक हालीडे (38) की पारी की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन का टारगेट सेट किया। इन तीनों के अलावा किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जॉर्जिया प्लिमर 9 रन और सोफी डिवाइन 6 रन बनाकर आउट हुए। मैडी ग्रीन 12 रन और इसबेला गज 3 रन पर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको म्लाबा ने दो विकेट झटकी। अयाबोंगा खाका, क्लॉइ ट्राईऑन और सुने लूस ने 1-1 विकेट हासिल की।
SAW vs NZW: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिक अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। लौरा वोल्वार्ट (33) के सिवाय कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। तंजीम ब्रिट्स के साथ मिलकर उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की।
लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद अफ्रीका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। तनजीम ब्रिटस ने 17 रन, क्लॉइ ट्राईऑन ने 14 रन और अनरी डर्कसन ने 10 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मैर और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट निकाली। ईडन कारसन, फ्रान जोनास और ब्रूक हालीडे के हाथ एक-एक विकेट लगी।
SAW vs NZW: न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से पटखनी देकर न्यूजीलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सोफ़ी डिवाइन की कप्तानी में कीवी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला खिताब जीता। 2009 और 2010 में फाइनल में जाने के बाद टीम चैंपियन बनने से चूक गई। जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में जाकर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। बता दें कि इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है। उन्होंने छह बार ट्रॉफी जीती है।
यह भी पढ़ें: Dhanashree Verma और युजवेंद्र चहल के रिश्ते में आई दरार! अलग-अलग आ रहे पोस्ट देख फैंस का टूटा दिल