Travis Head ने भारत को हराने के लिए चली ऐसी चाल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले किया ये बड़ा काम, हर कोई हैरान

Published - 20 Oct 2024, 10:52 AM

TRAVIS HEAD

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने पिछले साल आईसीसी वनडे कप 2023 में शतक लगाकर भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों को कभी न भूलने वाला जख्म दिया था। उनकी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में खिताब अपने नाम किया। वहीं, अब भारत के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ट्रैविस हेड ने बड़ा कदम उठाया है।

BGT 2024-25 से पहले Travis Head ने उठाया बड़ा कदम

BGT 2024-25 से पहले Travis Head ने उठाया बड़ा कदम

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। चार नवंबर से पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले 30 वर्षीय बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने खुद को इन दोनों सीरीज के लिए अनुपलब्ध रखा है। उनका कहना है कि वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कंगारू टीम को चैंपियन बनाने के बाद से ही ट्रेविस हेड लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

बोर्ड से मांगा ब्रेक

बोर्ड से मांगा ब्रेक

इसलिए ट्रेविस हेड अपने व्यस्त कार्यक्रम से अपने परिवार के लिए समय निकालना चाहते हैं। लिहाजा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से छोटा ब्रेक मांगा है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के साथ बात करते हुए ट्रेविस हेड ने बताया,

'भविष्य में मैं शायद अपने परिवार को ध्यान में रखकर निर्णय लूंगा और जो चीज मुझे खेलने के लिए प्रेरित करती है, वह शायद मेरा परिवार और मेरे साथी हैं. मुझे व्यक्तिगत चीजों या अपने करियर के बारे में सोचने में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं अपने परिवार को खुश रखना चाहता हूं, मैं अपने साथियों के साथ खेलना चाहता हूं और मैं जो कर रहा हूं उसका आनंद लेना चाहता हूं.'

"मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है"

मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है

हालांकि, ट्रेविस हेड ने टीम में वापसी की को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

'मुझे लगता है कि मैंने पिछले कुछ वर्षों में यह बहुत अच्छा किया है. मुझे अभी भी क्रिकेट खेलना पसंद है, मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है, लेकिन... मुझे लगता है कि परिवार भी महत्वपूर्ण है. मैंने इस साल बहुत समय बाहर बिताया है और घर पर पत्नी के लिए बहुत अधिक जिम्मेदारी है. अगले साल भी (ऑस्ट्रेलिया के लिए) बहुत व्यस्त कार्यक्रम है, इसलिए परिवार के लिए कुछ समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण है. हमें यह समय वापस नहीं मिलेगा.'

अगले महीने से शुरू होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

अगले महीने से शुरू होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

गौरतलब है कि भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। रोहित शर्मा एंड कंपनी 22 नवंबर से कंगारू टीम के खिलाफ इस सीरीज का आगाज करेगी। न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम हो गई है। अगर टीम इंडिया आखिरी दो मैच जीत जाती है तो उसे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

हालांकि, पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को उसके घर में चुनौती देना भारत के लिए आसान नहीं होगा। इस दौरान उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत ट्रेविस हेड साबित हो सकता हैं। घर पर उनका टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में 27 टेस्ट मैच खेलते हुए ट्रेविस हेड ने 50.57 की औसत से 1922 रन बनाए, जिसमें छह शतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: Deepak Chahar ने किया जबरदस्त कमबैक, सिर्फ 30 रन देकर झटके 5 विकेट, टीम इंडिया में वापसी तय!

यह भी पढ़ें: RCB या LSG नहीं, बल्कि इस फ्लॉप टीम के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul, फ्रेंचाईजी 25 करोड़ की बोली लगाने को तैयार!

Tagged:

ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25 border gavaskar trohpy Travis Head
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.