खतरे में Mohammed Shami की जगह, मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ झटके 3 विकेट, टीम इंडिया में एंट्री तय!

Published - 20 Oct 2024, 05:52 AM

anshul kamboj , mohammed shami , Emerging Team Asia Cup 2024, ind a vs pak a

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले के बाद वे चोटिल हो गए थे। तब से वे मैदान पर क्रिकेट एक्शन में नजर नहीं आए हैं। फिलहाल वे रिकवरी मोड पर हैं। लेकिन इसी बीच एक युवा गेंदबाज का बेहद विनाशकारी प्रदर्शन सामने आया है,जिसने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को नतमस्तक कर दिया है। इस गेंदबाज के इस खतरनाक प्रदर्शन का इनाम अब सीनियर टीम इंडिया में डेब्यू करके मिल सकता है। वे भारतीय टीम में शमी की जगह भी ले सकते हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Mohammed Shami की जगह ले सकता है यह गेंदबाज

 anshul kamboj , mohammed shami , Emerging Team Asia Cup 2024, ind a vs pak a

दरअसल इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को 7 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत में अंशुल कंबोज ने बड़ी भूमिका निभाई।

उन्होंने मैच में 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया। उन्होंने शुरुआत में ही पाकिस्तान टीम को दो बड़े झटके दिए, जिससे विपक्षी टीम अंत तक उबर नहीं पाई। उनका यह प्रदर्शन ही उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह टीम इंडिया में एंट्री दिला सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ अंशुल कंबोज का कहर

 anshul kamboj , mohammed shami , Emerging Team Asia Cup 2024, ind a vs pak a

भविष्य में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह लेने वाले अंशुल कंबोज की गेंदबाजी इतनी सटीक और शानदार रही कि उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। आपको बता दें कि अंशुल ने इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया है।

पिछले सीजन में वे 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लेने में सफल रहे थे। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2024 में खतरनाक फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड का विकेट भी चटकाया। आईपीएल ही नहीं बल्कि दलीप ट्रॉफी में भी हरियाणा के इस छोरे ने अपनी गेंदबाजी से खूब वाहवाही बटोरी।

हरियाणा के छोरे अंशुल ने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल

अंशुल कंबोज दलीप ट्रॉफी 2024-25 के दौरान आकर्षण का केंद्र बने थे। उन्होंने इंडिया सी की ओर से खेलते हुए एक ही पारी में 8 विकेट चटकाए थे। इंडिया सी और इंडिया बी के बीच हुआ मैच ड्रॉ रहा, लेकिन अंशुल की घातक गेंदबाजी के दम पर इंडिया सी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

जानकारी के लिए बता दें कि अंशुल कंबोज 23 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो हरियाणा के रहने वाले हैं।
वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं, उनकी सबसे बड़ी खूबी इसी रफ्तार से गेंदबाजी करते रहना है।

वह इसलिए ज्यादा घातक हैं क्योंकि उनकी गेंद आमतौर पर हवा में घूमने लगती है। वह इससे पहले अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अंशुल के प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 17 मैचों में 16.45 की औसत से 329 रन बनाए हैं। उन्होंने 44 विकेट भी लिए हैं।


ये भी पढ़िए : IND vs NZ: बेंगलुरू मैच खत्म होने के बाद ये 2 बल्लेबाज दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर, रोहित शर्मा प्लेइंग-XI में नहीं करेंगे शामिल

Tagged:

asia cup 2024 Mohammed Shami Anshul Kamboj IND A vs PAK A
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.