RCB या LSG नहीं, बल्कि इस फ्लॉप टीम के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul, फ्रेंचाईजी 25 करोड़ की बोली लगाने को तैयार!

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होकर मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं। जिसके बाद ये टीम उन पर 25 करोड़ तक की बोली लगा सकती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
PUNJAB GOES FRRAHUL

KL Rahul: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन जल्द ही होने वाला है। इस बार का ये ऑक्शन सबसे दिलचस्प होगा क्योंकि नीलामी में कई बड़ें चेहरों के दिखाई देने की उम्मीद है। इसमें केएल राहुल का नाम सबसे आगे है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर चर्चा है कि वह इस बार नीलामी प्रक्रिया में आने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे।

 रिपोर्ट्स की माने तो एलएसजी (LSG) उन्हें आगामी सीजन से पहले टीम से रिलीज कर सकती है। अगर वह लखनऊ से रिलीज होते हैं तो एक टीम उनके लिए बाकी फ्रेंचाईजियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

 यह भी पढ़ेंः Deepak Chahar ने किया जबरदस्त कमबैक, सिर्फ 30 रन देकर झटके 5 विकेट, टीम इंडिया में वापसी तय!

KL Rahul पर होगी पंजाब किंग्स की नजर

pkb eyes on rahul

मेगा ऑक्शन में सभी को चौंकाते हुए पंजाब किंग्स केएल राहुल पर अब तक की सबसे बड़ी बोली लगा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब ने राहुल को टीम में शामिल करने के लिए 25 करोड़ की रकम रिजर्व में रखी है। पंजाब किंग्स को शिखर धवन की रिटायरमेंट के बाद सलामी बल्लेबाज के साथ अनुभवी कप्तान की जरूरत है।

इसके लिए केएल राहुल बेहतर विकल्प हैं। वह पिछले 3 सालों से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस टीम के लिए पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि राहुल पहले भी कई सालों तक इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 

LSG के अलग होना चाहते हैं KL Rahul

Goenka vs rahul

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राहुल और एलएसजी के मालिक के बीच हुए विवाद के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल 2025 में इस टीम का साथ छोड़ सकते हैं। हालांकि कुछ ही समय पहले दोनों के औपचारिक मुलाकात भी देखने को मिली थी लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की माने तो राहुल ने लखनऊ की टीम से अलग होने का पूरा मन बना लिया है। यहां तक की खुद एलएसजी उन्हें रिलीज करने के मूड में हैं।

आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन

Rahul IPL

राहुल ने आईपीएल में 132 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 134.60 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले है। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मुकाबलों में 136.12 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ेंः"जो भी उंगली उठा रहे हैं वो...", Rohit Sharma के सपोर्ट में उतरे वीवीएस लक्ष्मण, टॉस के फैसले को लेकर कर दी सबकी बोलती बंद

kl rahul IPL 2025