Mohammed Siraj ने पहले टेस्ट में किया साधारण प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में हैं. सिराज एशिया कप 2023 के बाद से पूरी लय में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने अभी दोयम दर्जे की गेंदबाजी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में सिराज ने पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और 2 ही विकेट ले सके. जबकि दूसरी पारी में 7 ओवर बॉलिंग करने के बावजूद उनके हाथ कोई विकेट नहीं लया. सिराज काफी साधारण नजर आए.
फॉर्म में नहीं दिख रहे सिराज
बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 4 विकेट ही ले सके. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 पारियों में 2 विकेट लिए. सिराज अच्छी लय में नहीं दिख रहे हैं. मोहम्मद सिराज नई गेंद से विकेट नहीं पा रहे हैं. जिसकी वजह से दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह पर दबाब बढ़ जाता है. सिराज ने पिछले 8 मैचों की 16 पारियों में सिर्फ 19 विकेट ही लिए हैं.
दूसरे टेस्ट में इस घातक गेंदबाज को मिल सकती है एंट्री
भारतीय कप्तान पहले टेस्ट में हार के बाद दूसरे मुकाबले में एकदश में फेरबदल कर सकते हैं. सुत्रों की मानें तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वह इस टेस्ट में खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि कप्तान शानदार लय में चल ऑल राउंडर आकाश दीप को शामिल कर सकते हैं.
आकाश दीप नई और पुरानी बॉल से विकेट चटका रहे हैं. उन्होने पिछली सीरीज में बांग्लादेश घातक गेंदबाजी की थी. इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के विरुद्ध भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था.