KS Bharat के साथ रणजी ट्रॉफी 2024 में हुई अनहोनी
केएस भरत (KS Bharat) इंटरनेशन क्रिकेट से दूर है. लेकिन, वो घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में आंध्रा प्रदेश का हिस्सा है. केएस भरत ने गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 96 गेंदों में 98 रनों की आक्रामक पारी खेली. लेकिन, दुरभाग्यपूर्ण केएस भरत अपना शतक पूरा किए बिना आउट हो गए. वो अपने शतक से केवल 2 रन दूर थे. मगर, धीमी गति के बाएं हाथ के गेंदबाज सिद्धार्थ देसाई ने उन्हें अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया.
फर्स्ट क्लास में 11वें शतक से चूके केएस भरत
गुजरात के खिलाफ के खिलाफ केएस भरत (KS Bharat) काफी अक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. उन्होंने 102.08 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की. ऐसा लग रहा था कि वह अपना शकत पूरा कर लेंगे. लेकिन, सिद्धार्थ देसाई के ओवर में उनके साथ घटना घटी और स्पिनर गेंदबाज का शिकार हो हए.
भरत 2 रन पहले ही आउट हो गए.इसी के साथ भरत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 11वें शतक से चूक गए. इस केएस भरत काफी निराश नजर आए. उन्होंने अपनी इस पारी को बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. मगर, उन्हें बिना सेंचुरी बनाए ही मैदान से वापस लौटना पड़ा.
मैच का हाल कुछ ऐसा है
गुजरात ने पहली पारी में 367 रन बनाए. जवाब में बैटिंग करने उतरी आध्र प्रदेश की टीम पहली पारी में 213 रनों पर ही सिमेट गई. गुजरात ने दूसरी बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया. दूसरी पारी में आध्र प्रदेश बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं. लेकिन, अभी भी आध्र प्रदेश की टीम 118 रन पीछे चल रही है.