हार्दिक के बाद चमके Krunal Pandya, बल्ले से दिया सेलेक्टर्स को जवाब, 8 चौके और 2 छक्के ठोक बना डाले 80 से ज्यादा रन

Published - 20 Oct 2024, 06:03 AM

हार्दिक के बाद चमके Krunal Pandya, बल्ले से दिया सेलेक्टर्स को जवाब, 8 चौके और 2 छक्के ठोक बना डाले...
हार्दिक के बाद चमके Krunal Pandya, बल्ले से दिया सेलेक्टर्स को जवाब, 8 चौके और 2 छक्के ठोक बना डाले 80 से ज्यादा रन

Krunal Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा है. पांड्या लगातार भारतीय टीम को अपनी सेवाए दें रहे हैं. लेकिन, उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का करियर कोई खास नहीं रहा. क्रुणाल पिछले 3 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, वह भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने सर्विस टीम के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली.

रणजी ट्रॉफी में Krunal Pandya का गरजा बल्ला

रणजी ट्रॉफी में Krunal Pandya का गरजा बल्ला

रणजी ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा और सर्विस की टीमें आमने-सामने हैं. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) बड़ौदा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होने सर्विस के खिलाफ शनिवार को कप्तानी पारी खेली. छठे पायदान पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या जबरदस्त लय में दिखें. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में 86 रन ठोक दिए. उस दौरान क्रुणाल के बल्ले से 8 चैके और 2 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर मजबूत स्थिति में है.

Krunal Pandya के लिए टीमं इंडिया के दरवाजे हुए बंद

 Krunal Pandya के लिए टीमं इंडिया के दरवाजे हुए बंद

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) आईपीएल में शानदार प्रर्दशन करते हुए नजर आते हैं. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके. क्रुणाल ने साल 2018 में टी20 में डेब्यू किया था. जबकि साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला. वहीं वनडे टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. करीब 3 साल होने को जा रही है लेकन, णाल पांड्या को वापसी का मौका नहीं मिल पाया है. वहीं युवा खिलाड़ियों के चलते उनकी वापसी की उम्मीद भी ना के कम हैं.

कुछ ऐसा रहा रहा है इंटरनेशनल करियर

कुछ ऐसा रहा रहा है इंटरनेशनल करियर

इंटरनेशनल करियर की बात करें तो क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने टी20 में 19 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 10 पारियों में 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं. जबकि 15 विकेट अपने नाम किए. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो 5 मैच खेले हैं. जिसमें 65.00 की औसत से 130 रन बनाए हैं. वहीं इस प्रारूप में केवल 2 विकेट ही चटका सकें.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बेंगलुरू मैच खत्म होने के बाद ये 2 बल्लेबाज दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर, रोहित शर्मा प्लेइंग-XI में नहीं करेंगे शामिल

Tagged:

Krunal Pandya Ranji trophy Hardik Panday
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.