आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बिगुल बज चुका है। अगले साल फरवरी-मार्च में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई और पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। हाल ही में सामने आए चैंपियंस ट्रॉफी के टेन्टेटिव शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले मैच खेलेगी। जबकि भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।
लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी और किस प्लेयर का पत्ता कटेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में…
रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम की कमान
टीम इंडिया के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जय शाह ने क्रिकेट प्रशंसकों को जानकारी दी थी कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 7 साल बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में हिटमैन भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। उनकी अगुवाई में टीम जून 2024 में 11 सालों के बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी। लिहाजा, अब उनकी कोशिश भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब दिलाने की होगी।
सालभर बाद होगी धाकड़ खिलाड़ी वापसी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक साल के बाद धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का टूर्नामेंट के लिए टीम में चयन हो सकता है। नवंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हो जाने के बाद से ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है।
तिलक वर्मा बन सकते हैं हिस्सा
22 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा भी आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बीते समय में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में जगह बनाई और भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक के खिलाफ 207.27 के स्ट्राइक रेट से 114 रन की तूफ़ानी शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह दी जा सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उकप्तान), तिलक वर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।