टीम इंडिया को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है और यह आईसीसी का टूर्नामेंट वन-डे फॉर्मेट में होने वाला है। इस बार पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में ही होने वाली है। इसके लिए टीम इंडिया के 12 खिलाड़ी लगभग तय माने जा रहे हैं तो वहीं बाकि बचे 3 खिलाड़ियों के लिए मैनेजमेंट विचार कर रहा है। बचे हुए 3 खिलाड़ियों के लिए 6 नामों पर चर्चा हो रही है तो आपको बताते हैं कि कौन हैं ये 6 खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- अंतिम 2 टेस्ट से हो सकती यशस्वी जायसवाल की छुट्टी! इस ओपनर को मिल सकता डेब्यू का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जमकर हुआ बवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए होस्टिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान को मिली थी तो ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान किसी भी हालत में नहीं जाएगी। इसके लिए फिर बाद में आईसीसी ने हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। भारत अब अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगा। पाकिस्तान में इसको लेकर काफी बवाल मचा लेकिन भारत के ठोस कदम के आगे पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा और हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी मिली।
रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली है। हाल ही में टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में ही टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था। रोहित टीम इंडिया क अगर ये आईसीसी खिताब भी जिता देते हैं तो धोनी के बाद एक से ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा की टीम मैनेजमेंट और गंभीर किस तरह से टीम बनाते हैं।
12 खिलाड़ियों के नाम पर बीसीसीआई की मुहर!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया तैयार की जाएगी। इस टीम में से 12 खिलाड़ियों के नाम तो साफ नजर आ रहे हैं लेकिन बाकि बचे तीन खिलाड़ियों की जगह के लिए 6 खिलाड़ियों के नाम पर विचार हो सकता है। संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह और वरूण चक्रवर्ती में से केवल 3 खिलाड़ियों को ही स्क्वाड में जगह मिल पाएगी। बाकि बचे 12 खिलाड़ी इस प्रकार हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 17 खिलाड़ी! 2 की तो सालभर बाद होगी वापसी, तो 2 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू