Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है। इस सीरीज के लिए बचे दो मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं। इसी के चलते खराब फॉर्म से गुजर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अंतिम दो मैचों के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। उनको अगर टीम से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलने जा रहा है आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- अगर जल्द इन 2 खिलाड़ियों ने नहीं सुधारी अपनी गलती, तो हमेशा के लिए टीम इंडिया से कटेगा पत्ता, अगरकर कर देंगे बर्बाद
यशस्वी जायसवाल की टीम से छुट्टी!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में अब सिर्फ दो मुकाबले बचे हैं। अगर भारत को सीरीज में जीत हासिल करनी है तो किसी भी मैच में हार से बचना होगा। आगामी दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में बदलाव होता हुआ भी नजर आ सकते है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। पर्थ में उनकी एक पारी को छोड़ दें तो वो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
पर्थ में जड़ा था ऐतिहासिक शतक
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पर्थ के मैदान पर 161 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर ही टीम इंडिया ने बड़े अंतर से मुकाबले में जीत हासिल की थी। लेकिन इस पारी के अलावा उनका बल्ला खामोश रहा है। इससे पहले हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया था। तो वहीं खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक जायसवाल ने 193 रन बनाए हैं।
ईश्वरन को मिल सकता है मौका
अगर मेलबर्न और सिडनी में होने वाले मुकाबलों के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाती है तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।इस सीरीज की शुरूआत से ही वो टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन अभी तक उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 17 खिलाड़ी! 2 की तो सालभर बाद होगी वापसी, तो 2 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू