Team India के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद न केवल टीम के कप्तान विराट कोहली पर दर्शकों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं बल्कि उनके साथ साथ टीम के कई दिग्गज खिलाडियों को भी टीम से निकालने की मांग दर्शकों द्वारा की जी रही हैं। आपको बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का परफँर्मांस बेहद ही बेकार रहा था जिसके कारण उनको टीम से हटाने की माँग भारतीय क्रिकेट प्रेमियों द्वारा की जा रही हैं।
आपको बता दे भारतीय टीम का अगला टेस्ट श्रृंखला जो कि 4 अगस्त में इंग्लैंड के विरुद्ध चालू होने है उससे पहले कई लोगों द्वारा अटकले लगाई जा रही कि भारतीय टीम में बड़े फेर-बदल हो सकते हैं। हम आपको ऐसे ही 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जाने वाले है जिन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
Team India के इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को किया जा सकता हैं टीम से बाहर
1. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाडी़ में से एक चेतेश्वर पुजारा का नाम भी उन 5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं । आपको बता दें हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चेतेश्वर पुजारा ने अपने दोनों पारियों में भारतीय दर्शकों को काफ़ी निराश किया था। उन्होंने पहली पारी में महज 8 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 15 ही स्कोर कर पाए। इसके साथ साथ उन्होंने इन दोनों पारियों में बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी जिसके कारण कई दर्शकों का मानना है कि दूसरें प्लेयरों पर प्रभाव पड़ा।
ऐसा देखा जाए तो ये पहला मैच नहीं है जिसमें चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे हैं। अगर हम 2020 से उनके बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इस समय में 20 पारियों में महज 26.35 की औसत से रन बना पाए हैं, जो कि टेस्ट क्रिकेट में एक नंबर 3 बल्लेबाज के लिए काफ़ी कम है। इसी कारण अगर इंग्लैंड सीरीज के समय अगर चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता हैं तो हमें हैरानी होने की कोई जरूरत नहीं।
2. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह कई सालों से भारतीय टीम का तीनों फॉर्मट में अहम सदस्य है। लेकिन हर बार फाइनल मुकाबलों में उनका बेकर परफॉर्मेंस टीम के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने इस फाइनल के पहली पारी में 26 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें इन्होने कुल 57 रन खर्च किये और इन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ, वहीं मैच के दूसरी पारी में उन्होंने 10.4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें कुल 35 रन खर्च किये और दूसरी पारी में भी उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।
पूरे मैच में विकेट नहीं ले पाने के साथ साथ उन्होंने बल्लेबाजी में भी दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए। इस मुकाबले में उनके द्वारा शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दर्शकों द्वारा काफ़ी आलोचना की जा रही हैं। अगर टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला लेकर अगर जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर करती हैं तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए। बुमराह के जगह अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव या फिर मोहम्मद सीराज को जगह दिया जा सकता हैं।
3. अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का भी फॉर्म काफ़ी समय से निराशाजनक रहा है। साल 2020 के बाद से अजिंक्य रहाणे केवल 28.15 की औसत से ही भारतीय टीम के लिए रन बना रहे हैं। जिस कारण से उनको टीम से बाहर निकालने की मांग भारतीय दर्शकों द्वारा किया जा रहा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कुछ खासा कमाल नहीं कर पाए थे अजिंक्य रहाणे। उन्होंने अपनी पहली पारी में 49 तो वहीं दूसरी पारी में केवल 15 रन बनाए था। ऐसे में अगर इंग्लैंड सीरीज के दौरान अगर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो हैरान करने वाली बात नहीं होगी। अजिंक्य रहाणे को इससे पहले भी उपकप्तान रहते साउथ अफ्रीका दौरे की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा चूका है। उनके जगह पर टीम में विहारी के रूप में विकल्प मौजूद हैं।
4. रविन्द्र जडेजा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद कई दिग्गजों द्वारा इस हार के पीछे की मुख्य वजह टीम में दो स्पिनरों को जगह देने को बता रहे हैं। फैंस का मानना है कि अश्विन के रहते रविन्द्र जड़ेजा को भी खिलाना टीम मैनेजमेंट का काफ़ी उस पिच को देखते हुए।
ऐसे तो भारतीय फैंस मानते हैं कि रविन्द्र जड़ेजा उन खिलाड़ियों में से एक है जो अकेले दम पर गेंद एवं बल्ला दोनों से ही मैच पलटने का दम रखते हैं पर इंग्लैंड की पिच को देखते हुए उन्हें टीम मैनेजमेंट द्वारा प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता हैं। रविन्द्र जडेजा के जगह टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता हैं।
5. ईशांत शर्मा
यूँ तो बाकी 4 खिलाड़ियों के मुकाबले ईशांत शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ठीक ठाक ही परफॉर्म किया था लेकिन उनके बढ़ते उम्र के साथ उनके ऊपर फिटनेस भी एक समस्या बन गया है जिसके वजह से अच्छे प्रदर्शन का दबाव काफी बाद गया है।
इन सबके बीच टीम के पास शानदार फॉर्म में चल रहा युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी है। ऐसे में पूरी सीरीज के लिए भारतीय एकादश में जगह बना पाना मुश्किल है । अगर विराट कोहली एवं टीम मैनेजमेंट ईशांत शर्मा को नजरंदाज कर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं,तो इसमें हम आश्चर्य नहीं होना चाहिए।