ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ऐसी मुश्किल में है टीम इंडिया, जिसमें हर टीम चाहेगी खुद को फंसाना

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli test-eng

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में लाजवाब खेल दिखाया। पहले गेंदबाजों ने अपना काम अच्छी तरह से किया और फिर बल्लेबाजों ने भी स्कोरबोर्ड पर इंग्लिश टीम से ज्यादा रन लगाए। हालांकि बारिश के चलते मैच का परिणाम नहीं आ सका, लेकिन मैच भारत की ओर अधिक झुका हुआ था। मगर अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के टीम मैनेजमेंट को एक मीठा सिर दर्द सता रहा होगा।

मयंक अग्रवाल हो गए हैं फिट

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर्स को पिछले दिनों चोट का सामना करना पड़ा है। पहले शुभमन गिल WTC फाइनल के बाद इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए। उसके बाद उनकी जगह जब मयंक अग्रवाल को शामिल करना तय हो गया, तो मयंक भी चयन के लिए अनुपलब्ध हो गए। क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद मयंक के हेलमेट पर लगी थी, जिसके चलते उन्हें सिर दर्द की शिकायत थी।

परिणामस्वरूप टीम मैनेजमेंट ने मयंक की जगह केएल राहुल को ओपनिंग का मौका दिया। मगर अब मयंक पूरी तरह फिट हो चुके हैंं और लॉर्ड्स टेस्ट में चयन के लिए भी उपलब्ध हैं। मगर अब विराट कोहली के सामने समस्या है कि आखिर वह मयंक को किसकी जगह खिलाएं, क्योंकि राहुल ने मौके पर चौका लगा दिया है।

केएल राहुल को नहीं किया जा सकता बाहर

नॉटिंघम टेस्ट में जब मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को Team India की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने का मौका मिला। तो खिलाड़ी ने मौके को बेहतरीन तरीके से भुनाया। उन्होंने मैच में पहले तो रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। फिर रोहित के आउट होने के बाद भी वह क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 84 (214) रन की पारी खेली।

वहीं दूसरी पारी में भी वह 26 (38) रन पर आउट हुए। इतना ही नहीं इससे पहले केएल ने प्रैक्टिस मैच में भी शतक लगाया था। अब जबकि वह खुद को बार-बार साबित कर रहे हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बैठाना अब टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा।

चेतेश्वर पुजारा की जगह मिल सकता है मौका

Team India

अब यदि Team India की प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल को फिट करना है, तो उसके लिए आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ेगा। पुजारा पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं और नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में भी वह 4 (16) पर आउट हो गए थे।

सीरीज के शुरु होने से पहले केएल राहुल को मध्य क्रम बल्लेबाज के रूप में नामित किया गया था। तो अब जबकि मयंक फिट हो चुके हैं तो मयंक या केएल में से किसी एक को नंबर-3 पर भेजा जा सकता है और पुजारा को ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि अब किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इस वक्त प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन को लेकर सिर दर्द झेल रही होगी।

टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल मयंक अग्रवाल