पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी गिनती विश्व के सर्वकालिक खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। अपने कार्यकाल में उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है। इसके चलते पूर्व खिलाड़ी ने कई मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन अब एक युवा बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करके वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गया है। इस खिलाड़ी ने चार दिवसीय मैच में 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
Virender Sehwag से भी बेहतर निकला ये बल्लेबाज
रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, ईरानी कप जैसे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन युवा खिलाड़ी भारतीय चयनकर्ताओं और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हैँ। पिछले कुछ समय में सरफराज खान, मुशीर खान, अभिमन्यु ईश्वरन समेत कई खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाया है। लेकिन इस बीच जो खिलाड़ी चर्चाओं का विषय बना हुआ है वो है तन्मय अग्रवाल।
रणजी ट्रॉफी में 201 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए तीसरी शतकीय पारी खेली और कई इतिहास रचे। इसके बाद से ही उनकी तुलना खूंखार भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होने लगी।
200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
जनवरी 2024 में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी 2023-24 का मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अरुणाचल प्रदेश पहली पारी में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इसके जवाब में हैदराबाद ने 615 रन का बड़ा स्कोर हासिल कर अपनी पारी घोषित कर दी। तन्मय अग्रवाल ने इस स्कोर में आधे से अधिक का योगदान दिया। 202.20 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए उन्होंने 34 चौके और 26 छक्के जमाए। इसकी मदद से तन्मय अग्रवाल ने 181 गेंदों में 366 रन जड़ दिए।
टीम इंडिया में नहीं मिल पाया है मौका
2014 में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तन्मय अग्रवाल को अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। फर्स्ट क्लास, लिस्टए और घरेलू टी20 में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इन तीनों प्रारूपों में कई शनदार पारियां खेली है। प्रथम श्रेणी के 59 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 13 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 4070 रन बनाए हैं। जबकि 53 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 2323 रन दर्ज हैं। 66 टी20 में वह 1818 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने ही ढूंढ निकाला R Ashwin का रिप्लेसमेंट, 1 ही पारी में 8 विकेट और शतक जड़ने का रखता है दम। कप्तान बनने के असली दावेदार का Gautam Gambhir ने कर दिया बुरा हाल, अब उनके इशारों पर पड़ता है थिरकना