Gautam Gambhir के राज में ये खिलाड़ी बना कठपुतली
भारतीय टीम परिवर्तन के दौरे से गुजर रही है. खासकर जब से विराट कोहली और रोहिच शर्मा ने टी20 प्रारूप से संन्यास लिया तब से टीम में बाहरी फेरबदल देखने को मिला है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में सबसे बड़ा झटका जिसे लगा है. वह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या है.
उन्हें टीम इंडिया का भावी कप्तान माना जाता था. रोहित के संन्यास लेने के बाद पांड्या टी20 फॉर्मेट में नए कप्तान बनने के सबसे बड़ा दावेदार थे. लेकिन, हेड कोच ने बोर्ड को अपना मत नहीं दिया और सूर्यकुमार को कप्तानी सौंप दी गई.
नए हेड कोच की वजह से पांड्या को गांवानी पड़ी कप्तान की दावेदारी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 प्रारूप में भारत को लीड कर रहे थे. टी20 विश्व कप 2024 के बाद नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री होती है. जिसके बाद रोहित शर्मा का विकल्प खोजा जाता है. बोर्ड की मीटिंग होती है. उससे पहले पांड्या का परमानेंट कप्तान बनना तय माना जा रहा था.
लेकिन, खबर सामने आई कि गंभीर से नए कप्तान के बारे में सुझाव मांगा गया तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव के नाम का प्रस्ताव रखा. पांड्या कैप्टेंसी नहीं देने का कारण सामने आया कि वह अंधिकांश चोटिल रहते हैं. अगर कप्तान बनने के बाद भी पांड्या इन परिस्थितियों का सामना करते है तो टीम पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
इन सब बातों को ध्यान में रखते सूर्य को श्रीलंका के खिलाफ कप्तान नियुक्त किया गया. बांग्लादेश के खिलाफ भी यादव को कप्तानी मिली है. जबकि पांड्या उनकी कप्तानी में खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे.