Tamim Iqbal DRS Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है. 1 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता था. दूसरा मुकाबला शुक्रवार ( 3 मार्च) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal DRS Video) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं और यूजर्स उनके क्रिकेटिंग सेंस पर सवाल उठाते हुए उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
Tamim Iqbal DRS Video: तमीम की गलती ने बटोरी चर्चा
मामला इंग्लैंड की पारी के 48 वें ओवर से जुड़ा हुआ है. स्ट्राइक पर आदिल रशीद थे और गेंद बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथों में थी. तस्कीन अहमद की यॉर्कर लेंथ की गेंद को आदिल रशीद ने अपने बल्ले से रोक दिया. गेंद बल्ले से जाकर टकराई ये स्पष्ट दिख रहा था लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज और फिल्डरों ने एल्बीडब्ल्यू की तगड़ी अपील की जिसे फिल्ड अंपायर ने नकार दिया.
इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal DRS Video) ने रिव्यू ले लिया. फैसला वही रहा जो फील्ड अंपायर का था. अब गेंद जब बल्ले से लगी थी तो एल्बीडब्ल्यू कहां से मिलता. बांग्लादेश ने एक DRS गंवा दिया और तमीम इकबाल ने अपनी फजीहत करवा ली. कमेंटेटर्स भी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के क्रिकेटिंग सेंस पर सवाल उठाते दिखे. अब सोशल मीडिया पर तमीम इकबाल के DRS लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी जमकर बेइज्जती भी हो रही है.
What prize do Bangladesh get for making the worst LBW review call in the history of cricket? pic.twitter.com/SfJWRdCpXc
— Jon Reeve (@jon_reeve) March 3, 2023
Tamim Iqbal DRS Video: सोशल मीडिया पर उड़ा तमीम का मजाक
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal DRS Video) द्वारा DRS लिए जाने के फैसले के कारण सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ रहा है. यूजर्स उनके बारे में तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है...उम्मीद की हद है. दूसरे ने लिखा...ये निर्णय ऐसा है जैसे किसी 8 माह के बच्चे ने लिया हो. एक यूजर ने लिखा है...इस तरह के केस में आउट के लिए पूछना भी नहीं चाहिए.
बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार
बात मैच की करें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. जेसन रॉय के 132 और जोस बटलर के 76 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 326 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश 44.4 ओवरों में 194 पर सिमट गई. सैम कुर्रन और आदिल रशीद ने 4-4 विकेट लिए. जेसन राय प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.