आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा। लीग की गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन को लेकर नियम साझा किए हैं, जिसके मुताबिक सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट साझा करनी होगी। मेगा ऑक्शन में बड़ी बोलियां लगने वाली हैं। किस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा बोली लगेगी,
इसे लेकर फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर चर्चा है कि किस खिलाड़ी को खरीददार मिलना मुश्किल होगा। ऐसे में आइए आपको उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जिस खिलाड़ी को खरीददार मिलना मुश्किल होगा। कौन है ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं
इस टैलेंटेड खिलाड़ी की IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फूट जाएगी किस्मत!
दरअसल, आईपीएल (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले अमित मिश्रा को कोई खरीददार मिलने की संभावना नहीं है। इसकी वजह पिछले सीजन में उनका खराब प्रदर्शन है। आपको बता दें कि मिश्रा टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनरों में से एक हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन इस लीग में बेहद खराब रहा है। उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने उन्हें सिर्फ एक मैच में मौका दिया।
अमित मिश्रा को नहीं मिलेगा कोई खरीददार
अमित मिश्रा ने आईपीएल 2024 में 1 मैच खेलते हुए गेंदबाजी भी नहीं की। टीम के इस रवैये से साफ है कि उन्हें अमित मिश्रा की जरूरत नहीं है। इसलिए वे उन्हें रिलीज कर देंगे। अगर वे रिलीज होने के बाद नीलामी में जाते हैं। तो इस बात की संभावना कम ही है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में कोई टीम उन पर दावा करेगी। इसकी वजह यह है कि अमित मिश्रा की गेंदबाजी उतनी प्रभावी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। अगर वे आईपीएल के बाद संन्यास लेते हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
अमित मिश्रा ले सकते हैं संन्यास
बता दें कि अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2016 में खेला था। इसके बाद उनका चयन भारत के लिए नहीं हुआ। फिलहाल उनकी उम्र 37 साल है, जिसके चलते टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल है।
यही वजह है कि वह संन्यास ले सकते हैं और आईपीएल (IPL 2025) में किसी भी टीम के लिए उन पर दाव लगाना मुश्किल होगा। अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 158 मैचों में 170 विकेट लिए हैं। लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है।
ये भी पढ़ें : 'मुझे यकीन नहीं है कि...' पांड्या के ODI मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने को लेकर Sanjay Manjrekar ने दिया बयान