T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर एक भी बाउंड्री नहीं लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर एक भी बाउंड्री नहीं लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

T20I क्रिकेट में आप हमेशा चौके छक्कों की बारिश देखते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया हैं जब टीम की पारी शुरू से लड़कड़ती रहती हैं तब कई बार खिलाड़ी आते है और अपनी पारी बहुत सूझ बुझ के साथ खेलते हैं और कई बार तो वो दबाव में बाउंड्री लगाने में असमर्थ होते हैं।

ऐसा कई बार भारतीय खिलाड़ी के साथ भी हुआ है जब वह T20I में काफी गेंद खेलकर एक बाउंड्री भी नहीं लगा सके हैं। आज हम कुछ भारतीय बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने T20I में बाउंड्री ना लगाकर सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया हैं :

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने T20I में बिना कोई बाउंड्री लगाए सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया :

3. एमएस धोनी : 27 ( बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008 )

publive-image

एमएस धोनी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 27 गेंद खेलें थे बिना किसी बाउंड्री के साथ। इस मैच में शुरुआत ही में इंडिया काफी जल्दी अपनी विकेट गवा दी थी। यूँ तो धोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की पर वो भी नाकाम रही। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 9 विकेट से हरा दिया था।

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपने T20I करियर में कुल 98 मैच खेला जिसमें उन्होंने 37.60 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से कुल 1617 रन बनाया।

2. इरफान पठान : 30 ( बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008)

publive-image

इरफान पठान इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 30 गेंदों में 26 रन बनाया जिसमें उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाया। इस मैच में भारत केवल 74 रन बनाकर ही सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया ने इसका आसानी से पीछा कर लिया और 9 विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया।

इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए कुल 24 T20I मैच खेला जिसमें उन्होंने 24.57 की औसत से 172 रन बनाए । साथ ही उन्होंने 24 मैचों में 22.07 की गेंदबाजी औसत से उन्होंने कुल 28 विकेट झटके।

1. भुवनेश्वर कुमार : 32 ( बनाम श्रीलंका 2021 )

publive-image

भारतीय में सबसे ज्यादा गेंद बिना किसी बाउंडरी खेलने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार का हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ खेलें गए आखिरी T20I मैच में उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करके केवल 16 रन बनाया। भारतीय टीम इस मैच में केवल 81 रन बनाया और श्रीलंका ने इस लक्ष्य को काफी आसानी से हासिल कर लिया।

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। भुवनेश्वर कुमार ने कुल 51 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 25.1 की गेंदबाजी औसत से कुल 50 विकेट झटके हैं। T20I में उनका एकॉनमी रेट 6.9 का हैं।

भुवनेश्वर कुमार एमएस धोनी इरफान पठान