हर बल्लेबाजी स्थान पर उच्चतम T20I स्कोर करने वाले 10 खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीय नहीं

author-image
Amit Choudhary
New Update
हर बल्लेबाजी स्थान पर उच्चतम T20I स्कोर करने वाले 10 खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीय नहीं

T20I Cricket में खिलाड़ियों के लिए बल्लेबाजी स्थान काफी महत्वपूर्ण कारकों में से एक हैं। नीचे बल्लेबाजी करने आने वाले खिलाडियों के लिए कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने उतना आसान नहीं होता। T20I cricket में यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कि टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करें।

कई बार देखा गया जब गेंदबाजों ने भी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में टीम को जरूरत पड़ने पर उनके लिए प्रदर्शन किया हैं। आज हम इस लेख में ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में देखेंगे जो प्रत्येक बल्लेबाजी स्थान पर उच्चतम टी20ई स्कोर किया हैं।

प्रत्येक बल्लेबाजी स्थान पर उच्चतम T20I स्कोर वाले 10 खिलाड़ी (पूर्ण सदस्य राष्ट्र):

नंबर 11 : क्रिस मोपोफू

publive-image

ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज क्रिस मोपोफू ने साल 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 17 रन की शानदार पारी खेली थी । क्रिस मोपोफू ने अपने पारी में तीन चौके शामिल थे। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए नंबर 11 पर T20I में सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं।

इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाया था। नीदरलैंड के तरफ से रूलोफ़ वैन डेर मेरवे ने सबसे अधिक 75 रन बनाया । लक्ष्य का पीछा करने आई नीदरलैंड शुरू से ही बिछड़ गयी और गेम में वापस नहीं आ सकी और नीदरलैंड ने इस मैच को 49 रनों से हरा दिया।

नंबर 10 : बैरी मैकार्थी :

publive-image

आयरलैंड के तेज़ गेंदबाज बैरी मैकार्थी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ खेले गए पहले T20I मैच में नाबाद 30 रनों की पारी खेली थी जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा नंबर 10 पर आकर सबसे ज्यादा रन हैं। बैरी मैकार्थी ने अपने इस 30 रनों की पारी में 25 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 4 चौके लगाए थे।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में कुल 165 रन बनाये थे। साउथ अफ्रीका के तरफ से सर्वाधिक मर्काम ने 39 रनों की पारी खेली थी। 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करने आई आयरलैंड ने अपने पहले 8 विकेट केवल 70 रन पर ही गवा दिया। जिसके बाद बैरी मैकार्थी ने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की पर असफल रहे। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 33 रनों से अपने नाम कर लिया।

नंबर 9 : अनवर अली

publive-image

पाकिस्तान के ऑलराउंडर अनवर अली ने श्रीलंका के साथ साल 2015 में खेले गए T20I मैच में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आकर 17 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा नंबर 9 पर सर्वाधिक स्कोर हैं। उन्होंने अपने 46 रनों की पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 172 रन बनायी थी। उनके तरफ से सर्वाधिक 48 रन कपूगेदरा ने बनाया था। इसके जबाव में पाकिस्तान ने अनवर अली की इस आतिशी पारी के मदद से इस मैच को आसानी से जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अनवर अली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

नंबर 8 : इसुरु उदाना

publive-image

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज इसुरु उदाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे T20I मैच में 48 गेंदों में शानदार 84 रनों की पारी खेली जो नंबर 8 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक स्कोर हैं। उन्होंने अपने 84 रनों की पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने अपने 20 ओवर में 180 रन बनाया। साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा रीज़ा हेंड्रिक्स ने 65 रनों की पारी खेली। श्रीलंका जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो उन्होंने शुरू में ही अपने कई विकेट खो दिया। नंबर 8 पर आकर इसुरु उदाना ने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की पर वह भी असफल रहें।

नंबर 7 - मोहम्मद नबी :

publive-image

आयरलैंड के खिलाफ़ साल 2017 में खेलें गए तीसरे T20I में मोहम्मद नबी ने नंबर 7 पर आकर मात्र 30 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा नंबर 7 पर आकर सर्वाधिक स्कोर हैं। इस पारी में मोहम्मद नबी ने 6 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

इस मैच में अफ़्ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी और मोहम्मद शहज़ाद की आतिशी पारी के मदद से आयरलैंड के सामने 20 ओवर में 233 रन बनाई। लक्ष्य का पीछे करने आई आयरलैंड टीम अपने 20 ओवरों में केवल 205 रन ही बना पाई और अफ़्ग़ानिस्तान ने इस मैच को 28 रनों से अपने नाम कर लिया।

नंबर 6 - सैम बिलिंग्स :

publive-image

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साल 2019 में खेलें गए दूसरे T20I मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आकर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 47 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा नंबर 6 पर आकर T20I में सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं। सैम बिलिंग्स ने अपने इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम बिलिंग्स और जो रूट की अर्धशतक की मदद से अपने 20 ओवर में कुल 182 रन बनाये। 183 रनों का पीछा करने आई वेस्टइंडीज टीम केवल 45 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गयी और इंग्लैंड ने इस मैच को 137 रनों से अपने नाम कर लिया।

नंबर 5 : लियम लिविंगस्टोन :

publive-image

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में खेले गए T20I श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड के तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आकर लियम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों में 103 रनों की यादगार पारी खेली जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा नंबर 5 पर सर्वाधिक स्कोर हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े।

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने दोनों सलामी बल्लेबाज के अर्धशतक के मदद से कुल 233 रन बना पाई। इसके जबाव में इंग्लैड टीम केवल 201 रन है बना पाई और पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 31 रनों से अपने नाम कर लिया।

नंबर 4 - ग्लेन मैक्सवेल :

publive-image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 2019 में T20I मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर 4 पर आकर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 55 गेंदों में नाबाद 113 रनों की पारी खेली जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा नंबर 4 पर सर्वाधिक स्कोर हैं। ग्लेंन मैक्सवेल ने अपने इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े थे ।

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारिक 20 ओवरों में विराट कोहली की 73 रनों की पारी के मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने 190 रन बनाया था। 191 रनों का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय 22-2 थी लेकिन बाद में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने नाबाद शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

नंबर 3 : ब्रेंडन मैकुलम :

publive-image

साल 2012 T20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ़ मैच में नंबर 3 पर आकर ब्रेंडन मैकुलम ने 58 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली थी जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा T20I में नंबर 3 पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं। इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम की शानदार शतकीय पारी की मदद से अपने 20 ओवरों में 193 रन बनाने में सफल रही। 194 रनों का लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश टीम अपने 20 ओवरों में केवल 132 रन ही बना सकी। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने आसनी से 59 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया।

ओपनिंग- आरोन फिंच :

publive-image

2018 में ज़िम्बाब्वे के साथ खेलें गए T20I मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 76 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली जो किसी भी सलामी बल्लेबाज के द्वारा T20I में सर्वाधिक स्कोर हैं। इसके अलावा ये T20I में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर हैं। आरोन फिंच ने अपने इस पारी में 16 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरोन फिंच के 172 रनों की पारी से अपने 20 ओवरो में कुल 229 रन बनाया था। जिसके जबाव में ज़िम्बाब्वे अपने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 129 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 100 रनों से अपने नाम कर लिया।

आरोन फिंच ब्रेंडन मैकुलम ग्लेन मैक्सवेल मोहम्मद नबी सैम बिलिंग्स लियाम लिविंगस्टोन