T20 फॉर्मेट में कप्तानी करना किसी भी कप्तान के लिए आसान काम नहीं होता। यहाँ एक बल्लेबाज जब भी आता है तो उसे तेज गति से रन बनाने का प्रेशर रहते हैं तो वहीं जब एक गेंदबाज को अपने 4 ओवर के स्पेल में अपने पहले ही ओवर से ही उसे अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की जरूरत होती हैं।
इन सबके चलते एक कप्तान के पास ज्यादा समय नहीं होता किसी चीज़ को सोचने को लेकर। साल दर साल लोगों में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को लेकर दिलचस्पी बढ़ती ही जा रहीं है। आज इसके चलते हर एक देश ने अपना निजी टी20 लीग का शुरुआत कर दिया है।
कुछ नामी टी20 लीग का बात करे तो इंडियन प्रीमियर लीग, केरीबियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग , पाकिस्तान प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग। ये सभी लीग आज हर साल हो रहें हैं।
देशों की बीच टी20 श्रृंखला, आईसीसी टी20 टूर्नामेंट के अलावा आज ये सारे टी20 लीग भी दुनिया में काफ़ी प्रसिद्ध है। आज हम ऐसे 4 प्लेयर का बात करेंगे जिन्होंने टी20 कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।
4 खिलाडी़ जिन्होंने T20 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच बतौर कप्तान
1. रोहित शर्मा : 91
भारतीय बल्लेबाज एवं आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में चौथे स्थान पर है। रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 91 मैच जीते हैं। आज के समय में रोहित शर्मा भारतीय टीम के स्थायी सदस्य है, वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हैं। 34 वर्षीय रोहित शर्मा एकदिवसीय एवं अंतरराष्ट्रीय t20 में भारत के उपकप्तान भी है।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 19 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तानी की है। जिसमें से 15 में उन्होंने जीत हासिल की है। वहीं आईपीएल में बात करें तो वह साल 2013 से मुंबई इंडियन्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियन्स को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीताया है। बतौर कप्तान उन्होंने 123 मैचों में मुंबई इंडियन्स की कमान संभाली जिसमें से 72 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की।
3. गौतम गंभीर : 97
गौतम गंभीर बतौर T20 कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की सूची में तीसरे पायदान पर है। गौतम गंभीर के नाम बतौर T20 कप्तान 97 जीत दर्ज है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा था। गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए 2003 से 2016 के बीच खेला था।
पूर्व भारतीय खिलाडी़ ने कभी भारतीय टीम को तो अंतरराष्ट्रीय T20 में लीड नहीं किया था परंतु उन्होंने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को बत्तौर कप्तान लीड किया था।
आईपीएल में उन्होंने बतौर कप्तान 70 मैचों में जीत दर्ज की थी। उन्होंने बतौर कप्तान दो बार आईपीएल भी जीता था कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ। वहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य दिल्ली को भी लीड किया है।
2. डैरेन सैमी : 104
पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान डैरेन सैमी बतौर T20 कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर है। उन्होंने T20 में बतौर कप्तान 104 मैचों में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज के कप्तान उन्होंने 27 मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने अपने कप्तानी में दो बार वेस्टइंडीज को T20 विश्व कप का विजेता भी बनाया। उन्होंने आईपीएल में भी बतौर कप्तान 2 जीत दर्ज की है।
उन्होंने साल 2014 में कुछ मैचों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियन प्रेमियर लीग में बतौर कप्तान 23 जीत दर्ज की है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी बतौर कप्तान 22 जीत दर्ज किया है।
1. एमएस धोनी
एमएस धोनी के नाम T20 क्रिकेट में बत्तौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने T20 में बतौर कप्तान 170 मैचों में जीत दर्ज की है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी सबसे सफल कप्तानों में से एक है। भारतीय कप्तान के रूप में उन्होंने 41 अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में जीत दर्ज की है। उन्होंने साल 2007 में भारतीय टीम को क्रिकेट विश्व कप का विजेता भी बनाया था ।
आईपीएल की बात करें तो उन्होंने आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है। वहीं बीच में 1 साल उन्होंने पुणे टीम की भी कप्तानी की थी । उन्होंने बत्तौर कप्तान आईपीएल में 114 जीत दर्ज की है। वहीं उन्होंने बत्तौर कप्तान 3 बार आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम किया हैं।