गौतम गंभीर ने चुनी WTC के फाइनल में अपनी फेवरेट टीम, बताया- किसका पलड़ा होगा भारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए दुनियाभर के फैंस एक्साइटेड होंगे. लेकिन, इस मैच से पहले कई दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट इस पर अपनी राय दे चुके हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

WTC में कौन सी टीम इस भारतीय क्रिकेटर की है फेवरेट

Gautam Gambhir

इस महामुकाबले में जीत का ताज किसके सिर सजेगा, इसे लेकर यूं तो कई दिग्गज अलग-अलग भविष्यवाणी कर चुके हैं. लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी होने वाला है. इसके पीछे की बड़ी वजह इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेला गया दो मैचों का टेस्ट है.

इस बारे में आजतक से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना पक्ष रखा. फाइनल में फेवरेट टीम के सवाल पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, ‘एक फाइनल मुकाबले के लिए फेवरेट तय करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड को थोड़ा बहुत एडवांटेज रहेगा क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेले हैं.

न्यूजीलैंड का पलड़ा होगा भारी- पूर्व क्रिकेटर

गौतम गंभीर ने चुनी WTC के फाइनल में अपनी फेवरेट टीम, बताया- किसका पलड़ा होगा भारी

इसी सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,

न्यूजीलैंड को एडवांटेज इसलिए भी मिल सकता है, क्योंकि हाल ही में टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त जीत हासिल की है. आप कितने भी इंट्रा स्क्वाड मैच खेल लो. लेकिन, मैच प्रैक्टिस का कोई सब्सीट्यूट नहीं है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार है. ‘

हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले ऐसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी होने की बात कही है. इससे पहले दुनिया के कई पूर्व क्रिकेटर ऐसी बात कह चुके हैं. क्योंकि कीवी टीम ने हाल ही में दो टेस्ट मैच खेले हैं.