5 टीमें जिन्होंने टी-20 आई में बनाया सबसे ज्यादा 200 रनों का स्कोर

Published - 17 Jul 2020, 03:44 PM

खिलाड़ी

जब से क्रिकेट की दुनिया में फटाफट क्रिकेट यानि टी-20 ने कदम रखा है, तबसे क्रिकेट को एक अलग ही पहचान मिली है. फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में हुए मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. क्रिकेट के सबसे तेज़ प्रारूप में ज्यादातर बल्लेबाजों का वर्चस्व देखा गया है और इसी वजह से 200 का स्कोर भी जीत के लिए काफी नहीं होता है.

इतिहास के पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 का स्कोर बनाया था और उसके साथ ही 20 ओवर में बड़ा स्कोर बनाने का सिलसिला शुरू हो गया था. क्रिकेट के इस प्रारूप में किस तरह बल्लेबाज हावी रहते हैं.

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक तीन बार 250 का स्कोर भी पार हो चुका है. आज हम उन 5 टीमों के बारे में आपको बतायंगे जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है. चलिए शुरू करते हैं-

5. न्यूज़ीलैंड (9)

न्यूजीलैंड टीम ने अबतक 131 टी-20 मैच खेले है. जिसमे न्यूजीलैंड टीम टी-20 क्रिकेट में 9 बार 200 रन का स्कोर बनाया है, वही इस लिस्ट में न्यूजीलैंड टीम पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड टीम का टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 243 रन है, जो न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 5 विकेट गँवाकर बनाया था.

न्यूजीलैंड ने पहली बार 200 का स्कोर 28 फरवरी, 2010 को क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. उस मैच में न्यूज़ीलैंड ने 214/6 का स्कोर बनाया था और सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. एक पारी में न्यूजीलैंड के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 243/5 है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 जनवरी, 2018 को माउंट मौन्गानुई में बनाया था.

4. इंग्लैंड ( 11 )

इंग्लैंड टीम ने आज से करीब 1 दशक पूर्व पहली बार टी-20 विश्व कप जीता था. इंग्लैंड ने 2010 में यह ख़िताब अपने नाम किया था. साथ ही इंग्लैंड टीम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर छूने वाली चौथे नंबर की टीम है. इंग्लैंड टीम ने 117 टी-20 मैचों में 11 बार 200 रन का स्कोर बनाया है.

इंग्लैंड के एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 241/3 है, जो 8 नवंबर 2019 को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना था. इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 3 विकेट गवांकर बनाया था. इंग्लैंड ने पहली बार 200 का स्कोर वर्ल्ड टी20 में 19 सितम्बर, 2007 को भारत के खिलाफ डरबन में बनाया था, लेकिन उस मैच में भारत ने 18 रनों से जीत हासिल की थी.

3. ऑस्ट्रेलिया ( 12 )

ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट की तरह टी-20 क्रिकेट में कई बार बड़ा स्कोर बनाया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 रन का स्कोर छूने वाली तीसरे नंबर की टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 12 बार 200 रन का स्कोर बनाया है. वही टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम का सर्वाधिक स्कोर 263 रन है.

यह स्कोर 6 सितम्बर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में बना था और यह विश्व रिकॉर्ड भी है. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 200 का स्कोर 17 फरवरी, 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में बनाया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 214/5 का स्कोर बनाया था और 44 रनों से जीत हासिल की थी.

2. दक्षिण अफ्रिका (13 )

दक्षिण अफ्रीका टी-20 क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक है, वही अफ्रीकी टीम ने टी-20 में 13 बार 200 रन का स्कोर बनाए है. इसी के साथ ही साउथ अफ्रीका टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनाने वाली दूसरे नंबर की टीम है.

टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका टीम का उच्चतम स्कोर 241 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट खोकर बनाया था. पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने 24 फरवरी, 2006 को जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 का स्कोर बनाया था.

उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 201/4 का स्कोर बनाया था और रोमांचक मुकाबले में दो रनों से जीत हासिल की थी. एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 241/6 है, जो 15 नवम्बर 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन बना था.

1. भारत (17 )

भारतीय टीम हमारी इस सूची में नंबर एक पर मौजूद है. भारत ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. भारतीय टीम इस समय 17 बार 200 का आकड़ा पार कर चुकी है. यही कारण है कि इस समय भारतीय टीम का दबदबा विश्व में कायम है. यह टीम घर पर ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जीत का परचम लहरा रही है.

भारत ने पहली बार 200 का स्कोर वर्ल्ड टी20 में 19 सितम्बर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में बनाया था. युवराज सिंह के रिकॉर्ड 6 गेंदों में 6 छक्कों की बदौलत भारत ने उस मैच में 218/4 का स्कोर बनाया था और 18 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम का एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 260/5 है, जो 22 दिसम्बर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बना था.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.