T20 क्रिकेट को केवल 15 साल का ही वक्त हुआ है लेकिन आज के समय दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाले फॉर्मेट बन चुके हैं। आज अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों के अलावा अलग अलग देश में उनका अपना टी20 लीग खेला जाता हैं। आज इस प्रकार से विश्व में टी20 मैच ज्यादा हो गए हैं दूसरे किसी फॉर्मेट के मुकाबलों से।
अगर हम विश्व भर में प्रसिद्ध कुछ T20 लीग की बात करे तो उनमें इंडियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, केरीबियन प्रीमियर लीग , पाकिस्तान सुपर लीग , साउथ अफ्रीका में खेला जाने वाला मन्ज़ी सुपर लीग, अफ़्ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग शामिल हैं ।
जैसे की आपको पता है T20 फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट होता है इसमें केवल 20 ओवर ही होता है , इसी कारण इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के ऊपर जिम्मेदारी रहती है कि वह प्रथम गेंद से ही आक्रमण करे और जितनी जल्दी हो सके उतना रन जुटाया। इसी कारण T20 क्रिकेट में कई बार देखते हैं एक बल्लेबाज कुछ ही गेंदों में अपना अर्धशतक या शतक पूरा कर लेता है। आज हम कुछ भारतीय को इसी रिकॉर्ड के बारे में देखेंगे जिन्होंने T20 में सबसे तेज शतक जड़ा है।
T20 में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले 4 भारतीय :
4, मोहम्मद अजहरुद्दीन : ( 37 गेंदों में मुंबई के खिलाफ़, SMAT 2021 )
केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय की सूची में 4थे स्थान पर है। सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान केरल के इस युवा आक्रमक बल्लेबाज ने केवल 37 गेंदों में मुंबई के खिलाफ़ शतक जड़ दिए।
इस मैच में मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल के सामने 197 का लक्ष्य रखा था। मुंबई के जबाव में केरल के तरफ से बत्तौर सलामी बल्लेबाज अनुभवी भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और उनके साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन उतरे।
इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने केरल के लिए मात्र 54 गेंदो में 137 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 9 चौके और 11 आसमानी छक्के जड़े। उन्होंने अपना शतक केवल 37 गेंद में पूरा करके केरल को आसानी से लक्ष्य का पीछा करवाया।
3. युसुफ पठान : ( 37 गेंदों में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ IPL 2010 में)
युसुफ पठान सबसे तेज T20 शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर काबिज है। उन्होंने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलते हुए महज 37 गेंदों में अपना शतक जड़ा था ।
मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल के सामने 213 का पहाड़ वाला लक्ष्य रखा था । उस मैच में 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये युसुफ पठान ने अपना अर्धशतक 21 गेंदों में जड़ा इसके बाद उन्होंने अपना शतक मेहज 37 गेंदों में।
इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े। लेकिन उनका दुर्भाग्य रहा कि वह 100 के स्कोर पर रन आउट हो गए और आगे चलकर उनकी टीम ये मैच हार गयी।
2. रोहित शर्मा ( 35 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में)
भारतीय सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा T20 में सबसे ज्यादा तेज़ शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में महज 35 गेंदों में अपना शतक जड़ा था।
श्रीलंका के खिलाफ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी की मदद से अपने 20 ओवर 260 रन बनाए । इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत के तरफ से सलामी करते हुए 118 रन महज 43 गेंदों में बनाए।
सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक 23 गेंदों में जड़ा फ़िर शतक महज 35 गेंदों में । रोहित शर्मा ने इस मैच में 12 चौके और 10 छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने आई लंकाई टीम कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
4. ऋषभ पंत ( 32 गेंदों में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 2018 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में)
भारतीयों में T20 में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के पास हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 2018 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हुए अपने नाम किया था।
इस मैच में हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम के सामने केवल 145 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके पीछा करने के लिए दिल्ली की तरफ से गौतम गंभीर और ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाजी करने आये।
ऋषभ पंत ने इस मैच में केवल 38 गेंदों में 116 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपना शतक महज 32 गेंदों में पूरा किया जो अबतक भारतीयों में सबसे तेज है। उन्होंने इस पारी के दौरान 8 चौके और 12 आसमानी छक्के जड़े। ऋषभ पंत की पारी के मदद से दिल्ली ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।