युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली से पूछे बिना इस्तेमाल किया दिग्गज का सामान, IPL के बीच में खड़ा हुआ नया विवाद

Published - 27 Mar 2025, 01:04 PM | Updated - 27 Mar 2025, 01:42 PM

Swastik Chikara,  virat kohli , IPL 2025

Virat Kohli : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दमदार शुरुआत की है। नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेलते हुए उन्होंने अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी। इसलिए, इस समय बेंगलुरु की टीम अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। मैच में विराट कोहली ने भी बेहतरीन खेल बल्ले से दिखाया। लेकिन यहा उनके परफॉरमेंस की नहीं बल्कि किसी और बारे में चर्चा करेंगे, जिसके कारण वह सुर्खियों में है। चलिए शुरू से बताते है क्या मामला

Virat Kohli का युवा प्लेयर ने बिना पूछे लगाया परफ्यूम

virat kohli

दरअसल आरसीबी ने एक मजेदार गतिविधि सत्र में खिलाड़ियों ने विराट कोहली (Virat Kohli') के साथ अपनी मुलाकात का एक मजेदार किस्सा वीडियो शेयर किया है। उनका वीडियो भी वायरल हो गया है। इस दौरान बेंगलुरु के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने तो विराट के बैग से उनका परफ्यूम भी निकाल लिया और उन्हें बताए बिना उसका इस्तेमाल कर लिया। खास बात ये है कि इस तरह की हरकतों न पसंद करने वाले कोहली चिकारा को कुछ नहीं कहा। यह किस्सा यश दयाल और रजत पाटीदार ने बताया।

यहा देखे वीडियो

यश दयाल और रजत ने बताया मामला

यश दयाल ने कहा, 'कोलकाता में अपने आखिरी मैच के बाद हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। उन्होंने (स्वास्तिक चिकारा) विराट कोहली(Virat Kohli') के बैग से परफ्यूम की बोतल निकाली और बिना पूछे उनका परफ्यूम भी इस्तेमाल कर लिया। सब लोग हँसने लगे. विराट कोहली वहीं बैठे हुए उसे देख रहे थे। रजत पाटीदार ने कहा, 'विराट भाई वहां बैठे थे। मैं यह देखकर आश्चर्यचकित था कि यह लड़का क्या कर रहा था।

इस बारे में बताते हुए स्वास्तिक चिकारा ने कहा, 'वह (विराट) हमारे बड़े हैं, इसलिए मैं बस यह देख रहा था कि वह खराब परफ्यूम का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं। तो मैंने उसका परफ्यूम आज़माया। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कैसा है। मैंने उनसे कहा कि यह अच्छा है। मैं तो बस जांच कर रहा था, और कुछ नहीं।'

स्वास्तिक चिकारा 30 लाख में खरीदा गया

गोरतलब हो कि स्वास्तिक चिकारा को आईपीएल 2025 की नीलामी में बैंगलोर ने 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। स्वास्तिक उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वही विराट कोहली (Virat Kohli)के बारे में बात करे तो इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए आक्रामक अर्धशतक भी लगाया था। अब बैंगलोर को दूसरा मैच 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में होगा।

ये भी पढ़िए :विराट का सहारा लेकर पत्रकारों से भिड़ गए एबी डिविलियर्स, निकाली अपने मन की भड़ास

Tagged:

Virat Kohli IPL 2025 Swastik Chikara