रवि शास्त्री के पक्ष में उतरा यह दिग्गज खिलाड़ी कहा, जहीर और द्रविड़ की जगह इन्हें बना दो शास्त्री का स्पोर्टिंग स्टॉफ

Published - 17 Jul 2017, 05:51 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:21 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम में कोच से जुड़ा ड्रामा लगातार जारी है और ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोच बनने के बाद रवि शास्त्री ने सलाहकार समिति के निर्णय के खिलाफ जाते हुए भारत अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच चुनने की तैयारी कर ली है. जबकि सलाहकार समिति के कहने पर BCCI ने ज़हीर खान को गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई अधिकारियों की समिति ने अब तक इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. खुलासा: बुमराह ने खुद किया कबूल, आईपीएल 10 में इस दिग्गज खिलाड़ी को आउट करने के बाद किया था अभद्र भाषा का प्रयोग

यह बात खुले तौर पर अब तक मीडिया के सामने नहीं आयी थी कि शास्त्री लम्बे समय से उनके साथ काम कर रहे अरुण को बॉलिंग कोच बनाने के लिए कहा था. भारत अरुण पूर्व तेज गेंदबाज हैं और तमिलनाडु के इस पेसर के सामने अब कई संभावनायें दिखाई दे रही हैं. वह श्रीलंका दौरे पर भी भारतीय टीम के साथ जायेंगे. कोच को लेकर देश भर में चल रही चर्चा के बीच फील्डिंग कोच रोबिन सिंह ने इस विषय पर अपने विचार जाहिर किये हैं. उनके अनुसार अगर हेड कोच अपने साथ अपनी पसंद का कोचिंग स्टाफ लेकर आता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. रवि शास्त्री को मिलेगा अनिल कुंबले से 2 करोड़ कम वेतन, जाने क्या होगी शास्त्री की कोच पद के रूप में वेतन

फोटो - भारत अरुण

2009 के टी 20 वर्ल्डकप और चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के कमजोर प्रदर्शन के बाद रोबिन को भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया था, हालांकि यह बात काफी चौकाने वाली है कि सपोर्ट स्टाफ के घोषणा में देरी से इतना बड़ा विवाद खड़ा हो गया. सौरव गांगुली के समर्थन खीचने पर कोच पद से बाहर हुए थे वीरेंद्र सहवाग, अब गांगुली ने कहा “मजे करो” सहवाग ने दिया जवाब

हर कोच को चाहिए अपने पसंदीदा लोग -

फोटो - रोबिन सिंह

कोच स्टाफ पर अपनी राय देते हुए रोबिन ने कहा कि "अगर मैं कोच होता तो ऐसा कोचिंग स्टाफ का चुनाव करता जिसके साथ मैं बिना किसी समस्या के काम कर सकूं. एक कोच को सपोर्ट स्टाफ की समझ होनी चाहिए. हेड कोच को अपनी सुविधा का ध्यान रखना चाहिए. चाहे क्रिकेट हो या फिर कोई और पेशा हर व्यक्ति अपनी टीम चुनना चाहता है." 22 तारीख को होगा ऐलान कौन होगा भारतीय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा

BCCI के एक अधिकारी के मुताबिक़ रवि शास्त्री को द्रविड़ या फिर ज़हीर से कोई समस्या नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि उन्हें अपना स्टाफ चुनने का अधिकार मिले.

Tagged:

Ravi Shastri