SRH vs LSG: डेविड मिलर और ट्रेविस हेड बाहर, SRH ने LSG को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

Published - 19 May 2025, 07:02 PM | Updated - 19 May 2025, 07:10 PM

LSG Vs SRH 3

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच भिड़ंत होने वाली है। लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमें इस मैच के लिए आमने-सामने है। शाम साढ़े सात बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे ठीक आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि हैदराबाद के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन किया।

LSG vs SRH: प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी लखनऊ टीम

LSG Vs SRH 4

रविवार को हुए डबल हेडर मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ की तीन टीमों की तस्वीरें साफ हो गई है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

हालांकि, अब चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग है। यदि ऋषभ पंत एंड कंपनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रहती है तो वह इस दौड़ से बाहर हो जाएगी। ऐसे में एलएसजी जीत के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि SRH के स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड को COVID-19 संक्रमित होने की वजह टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

LSG vs SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी गेंदबाजी

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि एसआरएच के पलड़े में गिरा और पैट कमिंस ने गेंदबाजी का चयन कर एलएसजी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ट्रेविस हेड के अलावा जयदेव उनादकट इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। इन दोनों की गैरमौजूदगी में अथर्व तायडे और हर्ष दुबे को मौका मिला है। वहीं, विल ओ'रुरके सुपर जायंट्स के लिए पदार्पण कर रहे हैं।

LSG vs SRH: हैदराबाद-लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के प्लेऑफ़ में जाने के बाद आया सुनील गावस्कर का चौंका देने वाला बयान

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड हुए कोविड-19 का शिकार

Tagged:

rishabh pant pat cummins LSG vs SRH IPL 2025