एडिलेड टेस्ट के लिए हुआ प्लेइंग XI का ऐलान, बदल गई सलामी जोड़ी, इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे केएल राहुल

IND vs AUS: एडिलेड में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस काफी बेताब हैं। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
 Devdutt Padikkal  , Rohit Sharma, ind vs aus

IND vs AUS: एडिलेड में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस काफी बेताब हैं। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस भिड़ंत में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद दो खिलाड़ियों का अंतिम एकादश से पत्ता कट सकता है। तो आइए जानते हैं कि IND vs AUS दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI कैसी होगी?

दो धुरंधरों की हुई वापसी 

WTC Final

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया में शुभमन गिल और रोहित शर्मा में लौट चुके हैं। निजी कारणों के चलते हिटमैन पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। जबकि शुभमन गिल के अंगूठे पर चोट आ गई थी। जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इन दोनों की वापसी ने दो खिलाड़ियों की परेशानियां बढ़ा दी है। इस बीच भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने एडिलेड टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। 

इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता 

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की वापसी युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल और ध्रुव जुरेल का पत्ता काट सकती है। यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा आएंगे। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल अपना जलवा बिखेर सकते हैं। चौथे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भेजा जाएगा। पांचवें स्थान पर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत का नजर आना तय है। छठे नंबर पर बैटिंग के लिए केएल राहुल उतर सकते हैं। जबकि पिछले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग की थी। 

इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI में वापसी 

सुनील गावस्कर का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में एक और बदलाव हो सकता है। वॉशिंगटन सुंदर को ड्रॉप कर रविचंद्रन अश्विन की टीम में एंट्री हो सकती है। पर्थ टेस्ट मैच में वह बेंच गर्म करते नजर आए थे। सुनील गावस्कर ने 7क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि दो बदलाव निश्चित रूप से होंगे, रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों Playing XI में वापस आएंगे. मुझे लगता है कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा, जहां रोहित शर्मा केएल राहुल की जगह लेंगे, वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, पडिक्कल और जुरेल टीम से बाहर जाएंगे, वहीं राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. और एक अन्य बदलाव जो हो सकता है वह यह है कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह रवींद्र जडेजा को लाया जाए.” 

गौरतलब है कि भारत ने जब साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को डे-नाइट टेस्ट मैच में मात दी थी, तब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट भी उनके नाम रहा। लिहाजा, यही वजह है कि सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग में शामिल करने की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रणजी में फिर चमके सरफराज खान, इतिहास रचते हुए खेल डाली 301 रन की तूफानी पारी, जड़े 30 चौके 8 छक्के,

यह भी पढ़ें: नीलामी के तुरंत बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, हार्दिक-सूर्या-बुमराह-रोहित में से इन 2 को सौंपी कमान

Virat Kohli Rohit Sharma jasprit bumrah ind vs aus