IND vs WI: क्रिकेट फैंस के लिए साल 2026 काफी खास होने वाला है। फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किया जाएगा, जिसका हिस्सा टीम इंडिया भी होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेंगे। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs WI वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है?
विराट-रोहित का कटेगा पत्ता
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए विंडीज़ टीम भारत दौरा करेगी। हालांकि, अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। लगभग ढेड साल बाद खेले जाने वाली इस श्रृंखला (IND vs WI) में टीम इंडिया नए रंग में नजर आ सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले साल तक वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आईसीसी चैम्पियनशिप इन दोनों धुरंधरों का आखिरी एकदिवसीय टूर्नामेंट हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो भारतीय चयनकर्ता उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकते हैं।
इस खिलाड़ी के हाथ में हो सकती है टीम की बागडोर
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के हाथों में टीम की भागडोर हो सकती है। मौजूदा समय में वह टीम एक उपकप्तान हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। उन्होंने 47 मुकाबलों में 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों का भी IND vs WI वनडे सीरीज से पत्ता कट सकता हैं। ऐसे में टीम मे युव खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मिलने की संभावना है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 में बैक टू बैक दो शतक जड़ने वाले संजू सैमसन का विकेटकीपर के तौर पर टीम में चयन हो सकता है। युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत भी इसमें नजर आ सकते हैं। बात की जाए ऑलराउंडर्स की तो इसमें हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर दिखाई दे सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, और जसप्रीत बुमराह को मौका मिल सकता है।
IND vs WI वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: 40 से ज्यादा उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, फ्रेंचाईजी देने वाली है मुंह मांगी कीमत
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर के इस बयान पर भड़कीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, इस पोस्ट के जरिए लगाई फटकार