सुनील गावस्कर के इस बयान पर भड़कीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, इस पोस्ट के जरिए लगाई फटकार

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा दिया था। जिस पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एरोन फिंच ने रोहित का बचाव किया था। अब रोहित की पत्नी भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ritika

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले ही चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह दूसरी बार पिता बनने जा रहा हैं, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं। इस खबर के बाद ही पूर्व खिलाड़ी रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हिटमैन पर बड़ा बयान दिया, जिसके बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। 

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर से छीनी जा रही है टेस्ट कोचिंग, अब ये 3 बनेंगे नए हेडकोच, तिहरा शतक जड़ने वाला शामिल

Sunil Gavaskar ने उठाई थी नया कप्तान बनाने की मांग

Sunil Gavaskar

पर्थ टेस्ट से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाहर होने के चलते सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर वह पहला टेस्ट मिस करते हैं तो उन्हें कप्तान नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी सीरीज में वापसी करनी चाहिए। स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए उन्होंने कहा था,

"हम पढ़ रहे हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। अगर ऐसा है तो मैं कहता हूं कि अभी भारतीय सिलेक्शन कमेटी को कहना चाहिए कि 'अगर आपको आराम करना है तो आराम करें, अगर निजी कारण हैं तो उन्हें देखें। लेकिन अगर आप दो-तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे पर एक खिलाड़ी के रूप में जाना चाहिए। हम उप-कप्तान को इस दौरे का कप्तान बनाएंगे।"

एरोन फिंच ने किया था रोहित शर्मा को सपोर्ट

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बयान के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच (Aron Finch) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सपोर्ट करते हुए गावस्कर के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर दिए इंटरव्यू में कहा था,

"मैं इस पर सनी से पूरी तरह असहमत हूं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। अगर आपको घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी पत्नी एक बच्चे को जन्म देने वाली है।तो यह एक बहुत ही खूबसूरत पल है और आप इस संबंध में अपना पूरा समय लगा सकते हैं।"

रितिका सजदेह ने दिया ये रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर सुनील गावस्कर और एरोन फिंच के बयान की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसी पोस्ट पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका ने एरोन फिंच को टैग करके अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही गावस्कर के खिलाफ अपना गुस्सा भी जाहिर कर दिया है।

इस पोस्ट पर फिंच को टैग करते हुए रितिका ने सैल्यूट वाला इमोजी कमेंट किया और अपने पति रोहित शर्मा के लिए पूरे मामले में अपना सपोर्ट दिखाया है।

यह भी पढ़ेंः ये हैं टेस्ट क्रिकेट में 199 पर आउट होने वाले 2 भारतीय बल्लेबाज, एक तो आज भी टीम इंडिया पर बना है बोझ

aron Finch Ritika Sajdeh sunil gavaskar Rohit Sharma