IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी भारत की युवा टीम, ऋषभ कप्तान तो शुभमन गिल बने उपकप्तान

IND vs ENG: जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। उसके लिए बीसीसीआई ने युवा स्क्वॉड को भेजने का फैसला कर लिया है। ऋषभ पंत को कप्तानी और गिल को उपकप्तानी देने के साथ इन...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND VS ENG TEST SERIES

IND vs ENG: 22 नवंबर से भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने वाली है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी। अगर भारत अपने चार मैच जीतने में सफल हो जाता है तो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट मिल जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर युवा टीम का चयन कर सकते हैं, जिसकी कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी जाएगी। वहीं शुभमन गिल को को उपकप्तान के तौर पर इस दौरे पर भेजा जाएगा।

भारत-इंग्लैंड के बीच होगी टेस्ट सीरीज 

IND vs ENG 5वें टेस्ट से पहले बदल गया टीम का कोच, न्यूज़ीलैंड के इस दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

11 जून को लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीम इंडिया को फाइनल का टिकट पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांच मैचों में से एक भी हार जाता है तो उसके लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। 20 जून से IND vs ENG टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। 

ऋषभ पंत बन सकते हैं कप्तान 

इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए भारतीय चयनकर्ता युवा टीम को भेज सकते हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत तमाम सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। युवा खिलाड़ियों को आजमाने के लिए बीसीसीआई यह फैसला कर सकती है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है। 

हालांकि, इस फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक कप्तानी नहीं की है। मौजूदा समय में वह अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचा रहे हैं। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां पूरी टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई, वहीं ऋषभ पंत ढाल बनकर खड़े रहे।

शुभमन गिल बनेंगे उपकप्तान!

shubman gill test

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उनका टेस्ट करियर अच्छा रहा है। उन्होंने 29 मुकाबले की 54 पारियों में उन्होंने 1800 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल है। बात की जाए बल्लेबाजी विभाग की तो इसमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है।

बतौर गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल और हर्षित राणा का चयन हो सकता है। सिलेक्टर्स ऑलराउंडर के लिए तनुष कोटियान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी का रुख कर सकते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (उकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), तनुष कोटियान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्ण, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में लाखों-करोड़ों तो छोड़ो, इस खिलाड़ी को फूटी कौड़ी भी नहीं होगी नसीब

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians ने जिस खूंखार खिलाड़ी को 2022 में रिलीज कर की थी बड़ी गलती, अब उसी पर IPL 2025 ऑक्शन में लुटाएगी खजाना

ravindra jadeja rishabh pant Ind vs Eng shubman gill