IPL 2025 ऑक्शन में लाखों-करोड़ों तो छोड़ो, इस खिलाड़ी को फूटी कौड़ी भी नहीं होगी नसीब

आईपीएल 2025 (IPL 2025)मेगा ऑक्शन 25-26 नवंबर को होना है। इस बार मेगा ऑक्शन में कई स्टार भारतीय हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Mohammed Shami, IPL 2025, Team India

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 25-26 नवंबर को होना है। इस बार मेगा ऑक्शन में कई स्टार भारतीय हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में यह तय है कि इन खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए नीलामी में करोड़ों रुपए की बरसात देखने को मिलने वाले हैं।

एक तरफ नीलामी में इन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होगी। वही इकलौते स्टार भरतीय गेंदबाज हैं, जिन पर पैसों की बरसात तो दूर की बात है। अगर कोई टीम इन्हें खरीद ले तो ये बहुत बड़ी बात है। अब ये खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं

IPL 2025  मेगा ऑक्शन इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा कोई खरीददार

 Mohammed Shami, IPL 2025, Team India

आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में मोहम्मद शमी को कोई खरीददार नहीं मिलेगा। इसकी वजह उनका प्रदर्शन नहीं है। अगर प्रदर्शन के लिहाज से देखा जाए तो उन पर पैसों की बरसात भी हो सकती है। लेकिन वो प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि अपनी फिटनेस की वजह से अनसोल्ड रह सकते हैं। मालूम हो कि शमी को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं।

मोहम्मद शमी चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे

 Mohammed Shami, IPL 2025, Team India

हाल ही में शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करने वाले थे। लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, शमी का नाम उसमें न देखकर सभी चौंक गए। कुछ समय बाद शमी ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि वह अभी भी चोटिल हैं, जिसके कारण वह सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आईपीएल नीलामी (IPL 2025) में कोई खरीदार न मिलने का कारण उनकी चोट ही है। गुजरात ने शमी को इसी कारण रिलीज किया होगा। क्योंकि संभावना है कि वह अगले सीजन में उपलब्ध न हो पाएं।

शमी का आईपीएल करियर

मोहम्मद शमी के आईपीएल (IPL 2025 ) प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 110 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने 26.87 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 127 विकेट लिए हैं। शमी ने दो मौकों पर एक पारी में चार विकेट लिए हैं। 

ये भी पढ़िए : 14 की औसत वाले इस खिलाड़ी पर Gautam Gambhir मेहरबान, टीम इंडिया में बन चुका है अनचाहा मेहमान

team india Mohammed Shami IPL 2025