14 की औसत वाले इस खिलाड़ी पर Gautam Gambhir मेहरबान, टीम इंडिया में बन चुका है अनचाहा मेहमान

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर एक खिलाड़ी को अधिक तरजीह देने का आरोप लग रहा है। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने 14 की औसत से रन बनाए हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Gautam Gambhir ,  Jitesh Sharma ,  Team India

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस बीच भारतीय कोच गौतम गंभीर पर एक खिलाड़ी को अधिक तरजीह देने का आरोप लग रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि इस खिलाड़ी ने 14 की औसत से रन बनाए हैं। लेकिन इसके बावजूद गंभीर और चयनकर्ता उस पर मेहरबान हैं। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं?

इस खिलाड़ी पर ज्यादा मेहरबान हैं Gautam Gambhir

 Gautam Gambhir ,  Jitesh Sharma ,  Team India

यह तो सभी जानते हैं कि किसी भी कप्तान और कोच का कोई ना कोई पसंदीदा प्लेयर होता है। लेकिन वह तभी पसंदीदा होता है, जब उस खिलाड़ी में बहुत अच्छी प्रतिभा हो। उदाहरण के लिए संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो प्रतिभा के धनी हैं। लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

लेकिन कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें टीम इंडिया में उचित मौके दिए। जिसका संजू ने मौके का फायदा उठाते हुए टी20 में शतक भी जड़ा। रोहित शर्मा के बाद टी20 शतक लगाने वाले वे दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में उन्हें मौका देना समझ में आता है। लेकिन, खराब प्रदर्शन के बावजूद जितेश शर्मा को चांस देना समझ से परे है।

जितेश शर्मा पर गंभीर दिखा रहे हैं ज्यादा भरोसा 

 Gautam Gambhir ,  Jitesh Sharma ,  Team India

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जितेश शर्मा पर ज्यादा भरोसा दिखाना और मौके देना समझ से परे है। क्योंकि जितेश ने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया है। पिछले साल पंत की गैरमौजूदगी में उन्हें टी20 के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया था।

उन्होंने कुछ मैच में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा जितेश सभी मैचों में फ्लॉप रहे। लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया में चुना गया। साथ ही अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया गया है। यहां उन्हें क्यों मौके दिये जा रहे हैं, यह समझ से परे है।

जितेश शर्मा ने 14 की औसत से रन बनाए

जितेश शर्मा ने अब तक भारत के लिए 9 मैच खेले हैं और उन मैचों में 14 की खराब औसत से सिर्फ 100 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन रहा है। इसके साथ ही उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले हैं। आंकड़े बताते हैं कि जितेश ने मिले मौकों पर कितना निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़िए :  Rohit Sharma का पर्थ टेस्ट से कटा पत्ता, फिर से चुनी गई नई टीम, अब ये 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भरेंगे उड़ान

 

jitesh sharma team india IND VS SA Gautam Gambhir