Rohit Sharma: टीम इंडिया को अपना पहला मैच 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के मैच के लिए उपलब्ध न होने की संभावना है। यानी इस मुकाबले से उनका बाहर होना तय है। इसकी पुष्टि खुद कप्तान भी लगभग कर चुके हैं। अगर वो इस मैच में उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत की कमान कौन संभालेगा। साथ ही उनकी जगह ओपनिंग कौन करेगा, इसे लेकर भी काफी असमंजस की स्थिति है। ऐसे में रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद कैसा होगा स्क्वॉड, आइये डालते हैं उस पर एक नजर....
Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी संभाल सकता है टीम इंडिया की कमान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ टेस्ट में क्यों नहीं खेलेंगे, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर खबर है कि रोहित दूसरी बार पिता बन सकते हैं, इसलिए वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। अगर वो उपलब्ध नहीं होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। क्योंकि वो भारत के उपकप्तान हैं। बीसीसीआई ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ये जिम्मेदारी दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद हिटमैन से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया गया था तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि "मुझे यकीन नहीं है कि मैं जा पाऊंगा, लेकिन उम्मीद है.'' उनके इस बयान के आने के बाद लगभग ये खबर पक्की है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं ओपनिंग
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। ईश्वरन को टीम इंडिया में तीसरे ओपनर के तौर पर चुना गया है। ईश्वरन के हालिया फॉर्म और प्रदर्शन को देखें तो उन्हें यहां मौका मिल सकता है। साथ ही वह जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। ईश्वरन इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और इंडिया ए के साथ मैच खेल रहे हैं।
पहले टेस्ट मैच जैसी हो सकती है भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: BGT सीरीज से पहले Shreyas Iyer को मिली खुशखबरी, इतने मैचों के लिए स्क्वॉड में किये गए शामिल