Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कई सालों तक भारतीय टीम (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा विश्व के दिग्गज और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स की सूची में आते हैं। लेकिन उनके लिए वनडे क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल है। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है।
उनकी जगह किसे रिप्लेस किया जाएगा, इसके लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हीं की तरह दिग्गज ऑलराउंडर का विकल्प ढूंढ लिया है। हालांकि इस खिलाड़ी को कई सालों तक सेलेक्टर्स ने अनदेखा किया है। लेकिन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने एक बार फिर खुद को सुर्खियों में ला दिया है।
टीम इंडिया को मिला Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट!
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी जगह कौन लेगा, इसके लिए घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हालांकि ऐज फैक्टर उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन इसके बावजूद उनमें अभी भी पुरा दम दिखाई देता है। 37 वर्षीय जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक खास मुकाम हासिल करने के साथ सेलेक्टर्स के खेमे में अचानक खलबली मचा दी है।
रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास
रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के चौथे राउंड में यूपी के खिलाफ 4 विकेट हासिल करते ही उन्होंने 400 रणजी विकेट पूरे किए। पिछले राउंड में उन्होंने कोलकाता के खिलाफ रणजी में 6000 रन पूरे किए थे। इसी के साथ रणजी ट्रॉफी में 6000 रनों के साथ 400 विकेट हासिल करने वाले जलज सक्सेना पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैँ। इसके अलावा वह पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में 9000 रन और 600 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए थे।
टीम इंडिया में क्यों नहीं मिल पाई जगह
घरेलू क्रिकेट में जलज सक्सेना ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वहां तक हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तक नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन इसके बावजूद 143 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने वाले जलज सक्सेना को भारतीय टीम (Team India) में जगह क्यों नहीं मिल पाई? रणजी ट्रॉफी में जलज का प्रदर्शन अन्य ऑलराउंडरों से कहीं अधिक है, यहां तक कि दिग्गज विजय हजारे, मदन लाल, सुनील जोशी से भी वह आगे हैं।
2018 में इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स पर भड़ास निकालते हुए कहा था, "मुझे टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती तो में घरेलू क्रिकेट के अवार्ड्स का क्या करूं?। भले ही आज भी जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हों और फैंस उन्हें रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे हो, लेकिन इस खिलाड़ी की उम्र, शायद टीम इंडिया में उनकी जगह बना पाने में सबसे बड़ा संकट पैदा करे।