RCB Playing XI: IPL 2025 के बाद बेंगलुरू की प्लेइंग-XI का ऐलान, विराट को मिला नया ओपनिंग पार्टनर, MI का खिलाड़ी फिनिशर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु नें 82.25 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी 22 सदस्यीय टीम तैयार कर ली है। भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट जैसे कई और धाकड़ खिलाड़ियों को दस्ते में शामिल कर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को मजबूत बनाया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB (2)

RCB Predicted Playing XI: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु नें 82.25 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी 22 सदस्यीय टीम तैयार कर ली है। भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट जैसे कई और धाकड़ खिलाड़ियों को दस्ते में शामिल कर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को मजबूत बनाया। लेकिन नीलामी में आरसीबी ने पिछले सीजन के स्टार रहे विल जैक्स को खरीदने में कुछ खास रुचि नहीं दिखाई। राइट टू मैच कार्ड का विकल्प मौजूद होने के बावजूद बैंगलुरु ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी, जिससे फैंस भी काफी निराश नजर आए। इस बीच आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की मजबूत प्लेइंग इलेवन (RCB Predicted Playing XI) क्या हो सकती है?

ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी

Virat Kohli IPL Career: विराट कोहली का आईपीएल करियर

ओपनिंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकती है। पिछले सीजन उनका प्रदेशन लाजवाब रहा था। पारी का आगाज करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज फिल सॉल्ट आ सकते हैं। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च टीम में जगह दी थी। आईपीएल 2024 में फिल सॉल्ट के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। कोलकता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 182 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें थे। 

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज के लिए रजत पाटीदार उतर सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 11 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा को भेजा जा सकता है। उन्होंने आईपीएल के 40 मुकाबले खेलते हुए 730 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में वह बैंगलुरु के लिए विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।  पांचवें नंबर के लिए लियम लिविंगस्टोन को प्रमोट किया जा सकता है। टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या का अंतिम एकादश (RCB Predicted Playing XI) में फिनिशर की भूमिका के लिए चुना जाना लगभग तय है। 

गेंदबाजी विभाग में होगी इन खिलाड़ियों की एंट्री 

अंत में अगर हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी क्रम पर नज़र डालें तो टीम को आईपीएल 2025 में स्पिनरों की कमी खल सकती है। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने किसी भी ऐसे स्पिनर पर दांव नहीं खेला है जो भारत की स्पिन फ़्रेंडली पिच पर अपना जलवा बिखेर सके। स्पिन गेंदबाजी के लिए प्लेइंग इलेवन (RCB Predicted Playing XI) में सुयश शर्मा को मौका मिल सकता है। 

उनके अलावा लियम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या और टिम डेविड स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। पेसर्स के तौर पर जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार का चयन होगा। बात की जाए इम्पैक्ट प्लेयर की तो इसके लिए आरसीबी देवदत्त पाडिक्कल को चुन सकती है, जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।  

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड.

इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पाडिक्कल 

यह भी पढ़ें: ऑक्शन खत्म होते ही भुवनेश्वर कुमार को RCB ने बनाया कप्तान, तो इस ऑलराउंडर को घोषित किया उप-कप्तान

यह भी पढ़ें: इन हरकतों के चलते खत्म हो गया पृथ्वी शॉ का करियर, IPL 2025 में किसी टीम ने नहीं समझा 75 लाख के भी लायक

Virat Kohli josh hazelwood Phil Salt liam livingstone IPL 2025