RCB Squad Analysis: 22 खिलाड़ी भी नहीं छुपा पाए RCB की ये कमी, विराट की बढ़ी सिरदर्दी, जानिए प्लेऑफ़ में जाएगी या नहीं

साउदी अरब के जेद्दा में दो दिन तक चले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB Squad Analysis) ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने दस्ते में शामिल कर लिया है। तो आइए अब जानते हैं अगले सीजन के लिए टीम की ताकत और कमजोरी के बारे में....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB Squad Analysis

साउदी अरब के जेद्दा में दो दिन तक चले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB Squad Analysis) ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने दस्ते में शामिल कर लिया है। नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। वहीं, अब ऑक्शन में 19 खिलाड़ी खरीदकर आरसीबी ने 22 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं बैंगलोर (RCB Squad Analysis) की ताकत, कमजोरी और ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में....

क्या है RCB की ताकत?

सबसे पहले बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB Squad Analysis) की ताकत की तो उसका बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है। RCB की स्ट्रेंथ हमेशा से ही बल्लेबाजी रही है। बैंगलोर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को शामिल करके अपनी बल्लेबाजी ताकत को दोगुना कर दिया है। इन चारों खिलाड़ियों की पावर हिटिंग क्षमता टीम के लिए काफी उपयोगी हो सकती है। IPL 2024 में आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम बेरंग नजर आया था। ऐसे में अब विराट कोहली समेत फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

RCB की कमजोरी 

आईपीएल 2025 में स्पिन गेंदबाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Squad Analysis) की कमजोरी बन सकती है। टीम के पास कोई भी धाकड़ स्पिनर मौजूद नहीं है। आगामी सीजन के लिए उनके पास कोई बड़ा और विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। IPL 2025 में आरसीबी के पास स्पिनर गेंदबाजी के लिए सुयश शर्मा, लियम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, जेकब बेथल और मोहित राठी का ही विकल्प उपलब्ध होगा।

पिछले सीजन सुयश शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन उनके पास अभी क्रिकेट में कुछ खास अनुभव नहीं है। बात की जाए इसके अलावा लियम लिविंगस्टोन बतौर गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बात की जाए क्रुणाल पंड्या की तो आईपीएल के मंच पर गेंदबाज की तौर पर उनका करियर अच्छा नहीं रहा है। बता दें कि मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के पास कई धाकड़ स्पिनर खरीदने का मौका था। इसके बावजूद उसने तेज गेंदबाजों को तरजीह दी और उन पर बड़े दांव खेले। 

ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है RCB?

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड जैसे धुरंधरों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 में टीम ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। लेकिन फील्ड में यह टीम कैसा प्रदर्शन करती है वो देखना दिलचस्प रहेगा। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खूंखार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी अब तक खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। तीन बार फाइनल में पहुँचने के बावजूद उसको खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। 

IPL 2025 के लिए RCB की टीम 

बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार,स्वस्तिक चिकरा, देवदत्त पाडिक्कल 

विकेटकीपर्स: फिल साल्ट , जीतेश शर्मा

ऑलराउंडर्स: स्वप्निल सिंह (स्पिन-दाएं हाथ के बल्लेबाज), लियाम लिविंगस्टोन (स्पिनर-बाएं हाथ बल्लेबाज), जेकब बेथल (स्पिनर-दाएं हाथ बल्लेबाज), रोमारियो शेफर्ड (तेज गेंदबाज-दाएं हाथ बल्लेबाज), क्रुणाल पंड्या (स्पिनर-बाएं हाथ बल्लेबाज), टिम डेविड (स्पिनर-दाएं हाथ बल्लेबाज), मनोज भंडागे (तेज गेंदबाज-बाएं हाथ बल्लेबाज)

तेज गेंदबाज: जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुशारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह, यश दयाल 

स्पिनर्स: सुयश शर्मा, मोहित राठी 

यह भी पढ़ें: Delhi Capitals Full Squad: केएल राहुल पर सबसे बड़ा दांव, 3 कप्तानी के दावेदार, दिल्ली में शामिल हुए ये धुरंधर

यह भी पढ़ें: देवदत्त पडीक्कल की 3 साल बाद हुई RCB में एंट्री, सिर्फ इतनी रकम में हुआ फायदे का सौदा

Virat Kohli Rajat Patidar Phil Salt IPL 2025