Mumbai Indians: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है। सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों कि मंडी लगी, जिसमें 10 टीमों ने 183 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया, जबकि 395 खिलाड़ियों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा, जिन्हें वे आगामी सीजन में लीडरशिप रोल में देखेंगे। ऑक्शन खत्म होते ही मुंबई इंडियंस ने भी अपने कप्तान और उपकप्तान का नाम स्पष्ट कर दिया है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किसे इस जिम्मेदारी के लायक समझा है आइये जानते है इस खबर में।
Mumbai Indians इन दो खिलाड़ियों को देगी कप्तानी और उपकप्तानी!
मालूम हो कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, इनमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा शामिल हैं। हार्दिक पांड्या के रिटेन होने से यह तय है कि वह टीम के कप्तान होंगे। लेकिन उपकप्तान के नाम को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन मुंबई के पिछले इतिहास को देखते हुए संभावना है कि सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को ही मुंबई की उपकप्तानी सौंपी जाएगी।
जसप्रीत बुमराह के पास होगी जिम्मेदारी!
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए सेवाएं दी हैं। लेकिन पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने से टीम के सारे समीकरण बदल गए, इसलिए उनके कप्तान या उपकप्तान बनने की संभावना कम हो गई है। अब जबकि वह भारत के टी20 कप्तान हैं, तो उनके फिर से कप्तान बनने की संभावना है। इन सबके बावजूद उन्हें उपकप्तानी नहीं मिलने वाली है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
पिछले सीजन में सिर्फ बुमराह ने किया था अच्छा प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की उपकप्तानी मिलने की संभावना सिर्फ संभावना ही नहीं है। मुंबई के मलिक आकाश अंबानी ने भी पिछले आईपीएल सीजन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि अगर हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह मुंबई की कमान संभाल सकते हैं। मालूम हो कि पिछले सीजन में मुंबई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। लेकिन बुमराह ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 13 मैचों में 6 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं।